×

Chitrakoot News: देशी, अंग्रेजी व अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान, गड्ढा खोदकर किया गया नष्ट

Chitrakoot News: थाना क्षेत्र में बराबर कच्ची व अवैध शराब के बनाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और देशी शराब के ठेकेदारों के द्वारा चलाई जा रही पेटियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 9 March 2025 3:53 PM IST
Campaign for prevention of indigenous, English and illegal raw liquor
X

देशी, अंग्रेजी व अवैध कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान (Photo- Social Media)

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के राजापुर में शासन के निर्देश पर होली को लेकर अवैध शराब की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में विभिन्न आबकारी मुकदमों से सम्बंधित लगभग 9 हजार लीटर अवैध शराब थाना परिसर में गड्ढा खोदकर दबाकर नष्ट कर दी गई है।

थाना परिसर में गड्ढे में डालकर नष्ट की गई देशी, अंग्रेजी व अवैध कच्ची शराब

रविवार को अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन, क्षेत्राधिकारी जय करण सिंह, आबकारी निरीक्षक नीरज वर्मा, थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह, दण्ड लिपिक रामप्रकाश तथा हेड मुहर्रिर नवलकिशोर की मौजूदगी में 2015 से 2024 तक के 120 आबकारी मुकदमों से सम्बंधित बरामद देशी, अंग्रेजी व अवैध कच्ची लगभग 9 हजार लीटर शराब थाना परिसर में बड़े गड्ढे में डालकर नष्ट की गई है।

प्रवीण सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में बराबर कच्ची व अवैध शराब के बनाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है और देशी शराब के ठेकेदारों के द्वारा चलाई जा रही पेटियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। किसी भी देशी शराब के ठेकेदारों को नियत लाइसेन्स के अनुसार उसी स्थान में बिक्री करने की इजाजत जो मिली है। उसी स्थान पर बिक्री करें। अन्यथा पेटी चलाने वाले ठेकेदारों व बिक्री करने वालों के विरुध्द एक अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

हल्का इंचार्जों, बीट सिपाहियों को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने हलकों में अवैध कच्ची शराब बनाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखें। अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी, निर्माण तथा बिक्री की रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अपराध में अंकुश लगाते हुए क्षेत्र में अवैध शराब पर रोकथाम लगाया जाएगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story