TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: प्लाट दिलाने में ठगी करने वाले दंपति समेत चार लोग गिरफ्तार
Chitrakoot News: मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते 29 अगस्त को रमेश सोनी निवासी शंकर बाजार कर्वी ने कोतवाली कर्वी में तहरीर दी थी।
Chitrakoot News: कोतवाली कर्वी पुलिस व स्वाट टीम ने धोखाधड़ी करने वाले चार शातिरों को सोने-चांदी के जेवरात व फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया है। पिछले एक माह से पुलिस टीमें इनकी तलाश में जुटी थी। लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग रहे थे। शातिरों में एक महिला भी शामिल है।
क्या है पूरा मामला?
मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि बीते 29 अगस्त को रमेश सोनी निवासी शंकर बाजार कर्वी ने कोतवाली कर्वी में तहरीर दी थी। बताया था कि बीते 23 अगस्त को दिनेश मिश्रा निवासी एफ-215 गोपाल सदन चैतन्य विहार फेस-2 वृंदावन जिला मथुरा मूल पता ग्राम कान्हापुर थाना मछली शहर जौनपुर ने प्लाट दिलाने के नाम पर 225 ग्राम सोना व 12 लाख रुपये ले लिया है। इस तरह जिले के कई लोगों के साथ प्लाट बेचने के नाम पर लगभग दो करोड रुपये लेकर वह फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया।
कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुख्य आरोपित दिनेश मिश्रा, उसकी पत्नी माधुरी मिश्रा उर्फ मनोजा यादव को बेड़ी पुलिया से गिरफ्तार किया। इसके बाद इन आरोपितों की निशानदेही पर सह आरोपित मनोज पांडेय निवासी बछरन थाना पहाड़ी व रामनारायण सोनी निवासी शंकर बाजार कर्वी को उनके आवास से पुलिस ने दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से 222 ग्राम सोना, छह जोड़ी पायल, 34 पीस बिछिया चांदी, विभिन्न बैंको की पास बुक, चैक बुक व फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किए है। बताया कि आरोपित दिनेश मिश्रा के खिलाफ पहले से ही उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश में धोखाधड़ी व जालसाजी के कई मामले दर्ज हैं। जिनका विवरण जुटाने में पुलिस टीम लगी है।