TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: जाति विशेष को गाली-गलौज व धमकाने पर मुकदमा दर्ज, आरोपियों की तलाश शुरू
Chitrakoot News: जाति विशेष को गाली गलौज व धमकाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने पर चार लोगों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।
Chitrakoot News: जाति विशेष को गाली गलौज व धमकाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल करने पर चार लोगों के खिलाफ कर्वी कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक मुख्यालय से सटे कसहाई रोड का रहने वाला बताया जा रहा है। उसके साथ तीन और युवक वीडियो में नजर आए हैं। इस मामले में कई सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद चारों आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सोशल मीडिया में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवक जाति विशेष को गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता सुनाई व दिखाई दे रहा है। वीडियो में तीन-चार अन्य लोग भी नजर आ रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद सवर्ण आर्मी समेत अन्य कई सामाजिक संगठनों में उबाल आ गया। सवर्ण आर्मी, ब्राह्मण एकता परिषद व यादव समाज के लोगों ने लामबंद होकर पटेल तिराहे में प्रदर्शन किया और एसडीएम व सीओ को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी लोग कोतवाली पहुंचे।
इस दौरान सवर्ण आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शिवेन्द्र सिंह, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के ज़िलाध्यक्ष शिवशंकर त्रिपाठी, मंडल प्रभारी कुलदीप पांडेय, शिवशंकर तिवारी, हरी तिवारी, विनय मिश्र, अनुज हनुमत द्विवेदी, प्रियांशु मिश्रा, जितेन्द्र करवरिया, रवि करवरिया, आशीष ओझा आदि शामिल रहे। कोतवाल अजीत पांडेय ने बताया कि तरौंहा निवासी अभिनव द्विवेदी की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
इनमें धर्मेन्द्र सिंह उर्फ लाला निवासी चुनहा पुरवा कर्वी, अमित पटेल निवासी कल्याणपुर थाना जमुनापार जनपद कौशांबी हाल मुकाम शंकर बाजार कर्वी, प्रमोद चंदेल उर्फ गोलू निवासी खंडेहा थाना मऊ व अंकुर पटेल निवासी रेहुंटिया कोतवाली कर्वी शामिल है। इन सभी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है।