×

Chitrakoot News: गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी का चित्रकूट आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

Chitrakoot News: श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में गौ माता के संरक्षण के लिए सबसे पहले कत्लखानों का सफाया किया और गौ माता के संरक्षण संवर्धन के लिए गांव-गांव में गौशाला बनाकर उनके खान-पान के लिए करोड़ों का बजट सरकार दे रही है ।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 20 Jan 2025 12:13 PM IST
Chitrakoot News: गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी का चित्रकूट आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत
X

गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी   photo: social media  

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश गौ- सेवा आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्याम बिहारी गुप्ता का चित्रकूट आगमन पर भाजपा नेताओं व जनपदवासियों ने डाक बंगला में जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। एक ओर जहां विकास की गति बढ़ी है, कानून व्यवस्था भी चुस्त - दुरुस्त है, वहीं आध्यात्मिक प्रचार प्रसार के माध्यम से विश्व में भारतीय संस्कृति को एक अलग पहचान मिली। महाकुंभ पर्व में इतनी अच्छी और सुदृढ़ व्यवस्था है कि देश-विदेश से भी लाखों करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं।

गौ -सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश में गौ माता के संरक्षण के लिए सबसे पहले कत्लखानों का सफाया किया और गौ माता के संरक्षण संवर्धन के लिए गांव-गांव में गौशाला बनाकर उनके खान-पान के लिए करोड़ों का बजट सरकार दे रही है । धीरे-धीरे अब प्रयास हो रहा है कि गौ माता के गौमूत्र और गोबर से जैविक खेती को बढ़ावा मिले इसके लिए जीवा खाद का निर्माण किया जा रहा है। किसानों को प्रशिक्षण देकर जीवा खाद के लिए प्रेरित किया जाएगा, हर किसान को गौ माता के संरक्षण के लिए जैविक खेती से जोड़ने का काम सरकार करने जा रही है। उन्होंने लोढवारा गांव के पास प्रदीप कुमार के खेत में जीवा खाद का निर्माण कराकर सोमवार को इसकी शुरुआत किया। उन्होंने कहा कि पूरे जनपद में यह पद्धति किसानों को बताई जाएगी और जहरमुक्त खाद्य उत्पादन के लिए किसानों को बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी सभासद शंकर यादव, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी इटवा के किसान पद्मेंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार रतन पटेल, महेश जायसवाल जितेंद्र कुमार आदि लोग गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी का डाक बंगला में माल्यार्पण किया और अंगवस्त्र भेंटकर उनका सम्मान किया।


सड़क, बिजली व जल निकासी की समस्या का समाधान कराने के लिए पत्र

इस मौके पर एसडीएम कॉलोनी निवासी पद्मेंद्र त्रिपाठी ने सड़क, बिजली व जल निकासी की समस्या का समाधान कराने के लिए पत्र दिया। वहीं सभासद शंकर यादव ने अरछा बरेठी गांव में नदी के किनारों को पक्का कराने की मांग संबंधी पत्र दिया, बताया कि हर साल मंदाकिनी में बाढ़ आने के कारण किनारे बसे लोगों के घर ध्वस्त हो जाते हैं लोगो के पास रहने को मकान नहीं है।


इसके अलावा जनपद में अन्ना गायों की समस्या से निजात दिलाने के लिए भी प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की। बताया कि अन्ना गोवंश किसानों के लिए मुसीबत बने हैं, साथ ही सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story