×

UP: गेस्ट हाउस के कमरे में सिपाही का फंदे से लटका मिला शव, मचा हड़कंप...पत्नी बोली- विभागीय कार्रवाई से थे परेशान

Chitrakoot News: पत्नी का आरोप है कि, विभागीय स्तर से पति के खिलाफ अनावश्यक तौर पर कार्रवाई की जाती रही थी। पति अक्सर परेशान रहते थे।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 6 Feb 2024 6:01 PM IST (Updated on: 6 Feb 2024 6:05 PM IST)
Chitrakoot News
X

सिपाही की आत्महत्या के बाद रोती पत्नी और घटनास्थल पर पुलिस वाले (Social Media) 

Chitrakoot News: मुख्यालय कर्वी स्थित रेलवे स्टेशन के सामने संचालित एक गेस्ट हाउस के कमरे में कर्वी कोतवाली के कारखास रहे सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी। गेस्ट हाउस के कर्मचारी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद छानबीन शुरू कर दी है। जिले के एसपी अरुण सिंह, सीओ सिटी हर्ष पांडेय ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। टीम ने अलग-अलग कई सैंपल लिए। पुलिस ने सिपाही के मोबाइल को जब्त कर लिया है।

गाजीपुर के थे निवासी

मूल रूप से गाजीपुर जिले के थाना कंटेडा के धरम्मरपुर निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र यादव की सिपाही के तौर पर जिले में तैनाती थी। वह करीब दो वर्ष कर्वी कोतवाली में तैनात रहे। बता दें कि, कारखास के तौर पर कोतवाली में काम करने के दौरान उनकी शिकायत मिली थी। तब तत्कालीन एसपी ने उन्हें लाइन संबद्ध कर दिया था। इसके बाद वह अपने बच्चों के साथ प्रयागराज रोड स्थित ईंटा मंडी के समीप किराए का कमरा लेकर रह रहे थे।

घर की जगह गेस्ट हाउस में रह रहा था

दूसरी तरफ, करीब तीन दिन से वीरेन्द्र अपने बच्चों के पास न जाकर रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक गेस्ट हाउस के कमरे में रुकता था। उसने यहां कमरा बुक कराया था। मंगलवार (06 फ़रवरी) की दोपहर अपने दोस्त कालूपुर पाही निवासी वीरेन्द्र शुक्ला के साथ सिपाही वीरेन्द्र गेस्ट हाउस पहुंचा। दोस्त को नीचे मैनेजर कक्ष के पास बैठाने के बाद दूसरे खंड में बुक कमरे पर सिपाही चला गया। काफी देर बाद गेस्ट हाउस के एक कर्मचारी ने कमरे में आवाज लगाई। लेकिन, कोई हरकत नहीं हुई।

पत्नी बदहवाश, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

दोस्त वीरेन्द्र ने सिपाही की पत्नी सोनी देवी को सूचना दी। पत्नी के आने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो सिपाही वीरेन्द्र अपने गमछे का फंदा बनाकर लटका नजर आया। पति को फंदे पर देख पत्नी वहीं बदहवाश होकर गिर पड़ी। कुछ देर में सूचना मिलने पर सीओ सिटी हर्ष पांडेय व कोतवाली प्रभारी अजीत पांडेय ने पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पत्नी ने लगाया अनावश्यक विभागीय कार्रवाई का आरोप

मृतक के तीन बेटी और एक बेटा है। पत्नी का आरोप है कि, विभागीय स्तर से पति के खिलाफ अनावश्यक तौर पर कार्रवाई की जाती रही थी। पति अक्सर परेशान रहते थे। जानकारी मिलने के बाद एसपी अरुण सिंह (SP Arun Singh) भी पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया। बताया कि, सिपाही ने प्रथम दृष्ट्या खुदकुशी की है। लेकिन, खुदकुशी का कारण अभी सामने नहीं आया है। इसकी छानबीन की जा रही है। सिपाही के मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस पर लगाया गया है, जिसके जरिए छानबीन की जाएगी।

पुलिस ने नजदीकी दोस्तों पर गड़ाई नजर

कर्वी कोतवाली में तैनाती के दौरान सिपाही वीरेन्द्र यादव काफी चर्चित रहा है। कारखास जैसी जिम्मेदारी निभाने के दौरान उसके संबंध तरह के लोगों से रहे है। सूत्रों की मानें तो लाइन में संबंध होने के बाद भी कुछ उसके करीबी लोग ऐसे भी रहे, जो लगातार दोस्त बनकर घर तक आते-जाते रहे हैं। उनके साथ सिपाही की गहरी दोस्ती रही है। इसमें कुछ जुआखाने के संचालक भी शामिल है। जिनसे सिपाही का लेनदेन जैसी चर्चाएं भी लोगों की जुबानों पर है। उन पर पुलिस की पैनी नजर है।

सिपाही का कई लोगों से लेनदेन की चर्चाएं

सिपाही वीरेन्द्र का कई लोगों से पैसे का लेनदेन होने की बात भी पुलिस के सामने आई है। अक्सर इसी बात को लेकर वीरेन्द्र के पास फोन भी आते रहे है। माना जा रहा है कि लेनदेन को लेकर भी वीरेन्द्र शायद परेशान रहता था। यही वजह है कि, घटना के बाद वीरेन्द्र के नजदीकी दोस्तों की अच्छी खासी भीड़ भी नजर आई। माना जा रहा है कि पुलिस सिपाही की खुदकुशी का कारण तलाशने में जुटी है। जिसमें पुलिस की नजर में सिपाही के कई करीबी दोस्त आए है।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story