×

Chitrakoot News: रामघाट में तैनात कराएं प्रशिक्षित गोताखोर और नाविक, रहे साफ-सफाई

Chitrakoot News: रैन बसेरा में अलाव की भी व्यवस्था रहे। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लकड़ी का टेंडर हो गया है। कंट्रोल रूम रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर बनाया गया है। कमिश्नर को स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं पर सीएमओ ने बताया कि 14 एंबुलेंस लगाई गई है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 14 Dec 2024 7:28 PM IST (Updated on: 14 Dec 2024 7:53 PM IST)
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News:बांदा कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार की मौजूदगी में महाकुंभ की तैयारी, राम वन गमन मार्ग पैकेज के लिए भूमि अधिग्रहण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट में ली। जिसमें कमिश्नर ने कहा कि महाकुंभ मेला प्रयागराज में होगा। वहां से स्नान के बाद कुछ श्रद्धालु चित्रकूट में आए हैं। इनकी सुविधाओं को लेकर बैठक हो रही है।

साफ-सफाई की जानकारी लेने पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र को पांच भागों में बांटकर 200 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। इस पर कमिश्नर ने कहा कि भीड़ एक दिन पहले आकर दो दिन बाद तक रहती है। ऐसे में धार्मिक स्थलों व शहरों में पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराए। अधीक्षण अभियंता विद्युत ने बताया कि परिक्रमा मार्ग व रामघाट पर छह जनरेटर अतिरिक्त लगाए जाएंगे। कमिश्नर ने कहा कि अमावस्या मेला के साथ ही कुंभ मेला पर भी फोकस करें। रैन बसेरा में खाना-पानी व टायलेट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।

अभियान चलाकर हाईवे पर ढाबा होटल का निरीक्षण कर रेट चार्ट लगवाएं

रैन बसेरा में अलाव की भी व्यवस्था रहे। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि लकड़ी का टेंडर हो गया है। कंट्रोल रूम रामघाट व परिक्रमा मार्ग पर बनाया गया है। कमिश्नर को स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं पर सीएमओ ने बताया कि 14 एंबुलेंस लगाई गई है। जिसमें सभी इंस्ट्रूमेंट व आक्सीजन रहेगा। कमिश्नर को डीपीआरओ ने बताया कि मुख्य मार्ग पर 10 पंचायत घर रंग रोगन कराकर सुरक्षित कर लिया गया है। उसमें रजाई कंबल आदि की व्यवस्था की गई है। कमिश्नर ने कहा कि वहां पर पानी व साफ-सफाई की भी व्यवस्था रहे। जो श्रद्धालु आएंगे उसका एक मैसेज जाना चाहिए। ऐसे में फोटोग्राफ्स भी वेबसाइट पर अपलोड करें। पंचायत घर के पास जो गौशालाएं हैं उसको भी साफ-सफाई कराएं।

गौशाला में हरा चारा भूसा की उपलब्ध रहनी चाहिए। जल संस्थान ने बताया कि मुख्य स्थल पर टैंकर रखा जाएगा। सिंचाई विभाग ने बताया कि रामघाट पर बैरिकेटिंग कराया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि नाविक गोताखोर प्रशिक्षित रहना चाहिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर हाईवे पर ढाबा होटल का निरीक्षण करके रेट चार्ट भी लगवाएं। पर्यटन विभाग ने बताया कि गाइड को प्रशिक्षित कर लिया गया है।

रानीपुर रिजर्व टाइगर में भी लगाए गए हैं। कमिश्नर ने कहा कि महाकुंभ से संबंधित पर्यटन साहित्य एवं डिजिटल माध्यम से प्रचार प्रसार कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया। लेकिन यह कार्य नहीं कराया गया। इस पर कमिश्नर ने कार्यों में रुचि न लेने व प्रगति ठीक न होने पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव व अधिशासी अभियंता एनएच बांदा मृत्युंजय कुमार को कारण बताओं नोटिस जारी करने को निर्देशित किया। डीआईजी ने कहा कि जिन्हे जो जिम्मेदारी सौपी गई है उसका निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि वह इस बार राजापुर से प्रवेश करके चित्रकूट में महाकुंभ की तैयारी को देखेंगे। ऐसे में सभी लोग महाकुंभ की पर्याप्त तैयारी कर लें। किसी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सीडीएम रेलवे प्रयागराज अतुल यादव, एडीएम राजस्व उमेश चंद्र निगम, एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

महाकुंभ मेला दौरान जिले में चलेगी 270 बसें

कमिश्नर ने अग्निशमन विभाग को निर्देशित किया कि शाही स्नान के पहले व बाद में भी भीड़ आएगी। होर्डिंग एरिया में व्यवस्था कराएं। अगर फायर ब्रिगेड की कमी है तो अन्य जनपद से मंगवाए। परिवहन विभाग से कहा कि कुंभ मेले के समय वाहनो की रफ्तार कम होनी चाहिए। वाहनो की किराया सूची भी चिन्हित स्थलों पर लगवाएं। परिवहन विभाग ने बताया कि पूरे प्रदेश में सात हजार बसें लगाई गई है। जिले में 270 बसें लगाई गई है।

कहीं भी न मिले बिजली के लटकते तार

कमिश्नर ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि संचालित रोड पर डाक्टर व एंबुलेंस उपलब्ध रहे। सीबीओ को निर्देशित किया कि गौशालाओं की भी साफ-सफाई होनी चाहिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि जो ट्रांसफार्मर ठीक नहीं है। उसे समय से पहले चेक कर चेंज करें। रामघाट परिक्रमा मार्ग, रेलवे स्टेशन पर तार लटकता नहीं रहना चाहिए। जनपद में आठ जगहों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है। वहां पर भी कनेक्शन कराकर प्रकाश की व्यवस्था कराए।

कुंभ मेला में 80 आरपीएफ जवानो की तैनाती

सीडीएम रेलवे प्रयागराज अतुल यादव ने बताया कि मानिकपुर स्टेशन पर 80 आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। यहां पर पर्याप्त ट्रेने है जिनका रूट डायवर्सन किया गया है। कमिश्नर ने कहा कि रूट व डायवर्जेंट भी शेयर करें। उन्होंने सीएमओ से कहा कि मानिकपुर स्टेशन पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पीने के लिए टैंकर भी लगाए। तुलसी स्मारक व वाल्मीकि आश्रम पर भीड हो सकती है। यहां पर पुलिस बल की तैनाती कराएं।

तुलसी जन्मस्थली राजापुर में कमिश्नर डीआईजी ने महाकुंभ 2025 की तैयारी के सम्बन्ध में तुलसीदास मंदिर का भ्रमण कर जायजा लिया गया

चित्रकूट। कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी एवं डीआईजी अजय कुमार सिंह व डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ 2025 की तैयारी के सम्बन्ध में यमुना नदी तट पर स्थित तुसलीदास घाट में श्रद्धालुओं स्नान करने हेतु बैरकेडिंग लगाये ताकि श्रद्धालुओं सुगमता से स्नान कर पूजा पाठ करें ।


थाना राजापुर क्षेत्र के बाजपेयी चौराहा व अन्य रास्तों का भ्रमण कर यातायात को सुगम बनाने हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रूट डायवर्जन कर यात्रा कराये हेतु क्षेत्राधिकारी राजापुर को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने राजापुर बाजपेई चौराहे पर बनाए गए होर्डिंग एरिया का भी निरीक्षण किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकार राजापुर को निर्देशित किया की होर्डिंग एरिया में पानी मोबाइल टॉयलेट प्रकाश आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराए। इस दौरान सीओ राजापुर जयकरन सिंह, थानाध्यक्ष मनोज कुमार आदि मौजूद थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story