Chitrakoot News: धर्मनगरी पहुंचे सीएम योगी, जगद्गुरु राम भद्राचार्य से की मुलाकात, अफसरों के साथ की समीक्षा

Chitrakoot News: सीएम योगी ने कहा, एयरपोर्ट के जो भी कार्य शेष हैं उनको तेजी के साथ जल्द पूरा कराएं। इसके पहले जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं भगवान कामदनाथ की फोटो भेटकर स्वागत किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 14 Nov 2023 8:55 AM GMT (Updated on: 14 Nov 2023 9:31 AM GMT)
X

सीएम योगी ने जगद्गुरु राम भद्राचाय से की मुलाकात (Newstrack)

Chitrakoot News: सीमा से सटे एमपी में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा व रोड शो में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवांगना एयरपोर्ट पहुंचे, जहां चल रहे कार्यों की जानकारी ली। विशेष विमान से आए मुख्यमंत्री का भाजपा नेताओं, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर एयरपोर्ट में हो चुके व निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी ली


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे विशेष विमान से देवांगना एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर वह करीब 20 मिनट तक रुके। उन्होंने एयरपोर्ट के कार्यों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी ली। डीएम से कहा कि कार्यदाई संस्थाओं के साथ लगातार समीक्षा कर एयरपोर्ट के कार्यों में प्रगति कराएं। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। धर्मनगरी चित्रकूट को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व पटल पर लाना है। यहां पर अच्छे होटल व रेस्टोरेंट खुलवाने के लिए उद्यमियों से संपर्क करें। इससे चित्रकूट में पर्यटन विकास के साथ ही रोजगार के अवसर आएंगे।


सीएम योगी ने कहा, एयरपोर्ट के जो भी कार्य शेष हैं उनको तेजी के साथ जल्द पूरा कराएं। इसके पहले जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं भगवान कामदनाथ की फोटो भेटकर स्वागत किया। इसके साथ मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज से भी अलग मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। धर्मनगरी के विकास को लेकर मुख्यमंत्री ने उनसे चर्चा किया। मुख्यमंत्री यहां से हेलीकाप्टर के जरिए एमपी की सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्र सेमरिया के झबुया स्टेडियम में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए रवाना हो गए। सेमरिया में वह रोड शो भी करेंगे।


इस दौरान सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र डा विपिन मिश्र, डीएम अभिषेक आनंद, एसपी वृंदा शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष जिला पंचायत अशोक जाटव, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी, रामनगर गंगाधर मिश्रा, मानिकपुर अरविंद मिश्रा, मऊ सुशीला देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, मऊ अमित द्विवेदी, महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना उपाध्याय, आनंद त्रिपाठी, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।




Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story