×

Chitrakoot News: कमिश्नर, डीआईजी ने रामघाट मेले में आयोजित लंगर में लोगों को खिलाया खाना, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Chitrakoot News: मंडल आयुक्त ने कहा कि यह 5 तारीख तक चलेगा उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को खाने पीने की समस्या न हो यह लगभग 3 हजार लोगों को वितरित किया गया है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 1 Feb 2025 5:41 PM IST
Chitrakoot News
X

कमिश्नर, डीआईजी ने रामघाट मेले में आयोजित लंगर में लोगों को खिलाया खाना (Photo- Social Media)

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी चित्रकूट में प्रयागराज के लिए आने वाली जाने वाले श्रद्धालु भगवान राम की तपोभूमि में मां मंदाकिनी नदी में स्नान कर मत गजेंद्र नाथ के दर्शन कर कामतानाथ की परिक्रमा लग रहे हैं। बढ़ती भीड़ को देखते हुए भक्तों के लिए प्रशासन आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा अजीत कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जी०एन० व एसपीअरुण कुमार सिंह ने महाकुंभ व मौनी अमावस्या व वसंत पंचमी के अवसर पर रामघाट पर विधिवत पूजा अर्चन के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

3 हजार लोगों को वितरित किया गया भोजन

मंडल आयुक्त ने कहा कि यह 5 तारीख तक चलेगा उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को खाने पीने की समस्या न हो यह लगभग 3 हजार लोगों को वितरित किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बसंत पंचमी को देखते हुए बिजली पानी आदि की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए।

श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की समस्या न हो

मंडला आयुक्त ने कहा कि मेले में जिनकी ड्यूटी लगाई गई है वह सभी अधिकारी समय व सतर्कता का विशेष ध्यान दें, श्रद्धालुओं के साथ किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए । उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि लगातार साफ सफाई व्यवस्था बनी रहनी चाहिए।

इस अवसर पर एसडीएम कर्वी पूजा साहू, सीओ कर्वी राजकमल, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story