×

Chitrakoot Crime: एआरटीओ पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, चार नामजद समेत 15 पर एफआईआर

Chitrakoot News: एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला रविवार की देर रात करीब 10 बजे यमुना पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बालू से लदा ओवरलोड ट्रक पहुंचा, जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी। ओवरलोड ट्रक देख एआरटीओ ने...

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 March 2024 12:51 PM GMT
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: राजापुर कस्बे के कौशांबी मार्ग पर यमुना पुल के पास रविवार की देर रात चेकिंग के दौरान पकड़े गए बालू से लदे ओवरलोड ट्रक को धर्मकांटा से तौल कराकर थाने ले जाते समय एआरटीओ पर जानलेवा हमला हो गया। करीब 15 हमलावर दो कार से पहुंचे थे। इन सभी ने एआरटीओ व उनके चालक के साथ लात-घूसों से जमकर धुनाई की और इसके बाद मौके से भाग निकले। एआरटीओ ने थाने में चार नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

दबंगों ने की एआरटीओ की पिटाई

एआरटीओ प्रवर्तन विवेक शुक्ला रविवार की देर रात करीब 10 बजे यमुना पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बालू से लदा ओवरलोड ट्रक पहुंचा, जिसमें कोई नंबर प्लेट नहीं थी। ओवरलोड ट्रक देख एआरटीओ ने पास ही में धर्मकांटा ले जाकर तौल कराई तो ट्रक 25 टन ओवरलोड निकला। ट्रक में कागज भी नहीं मिले। इसके बाद एआरटीओ ट्रक को लेकर सीज करने के लिए थाने ले जाने लगे, इसी बीच बोलेरो व स्कार्पियो में सवार करीब 15 लोग आए और एआरटीओ को रोक लिया। इन सभी ने एआरटीओ व उनके चालक संदीप शुक्ला को जमकर मारा पीटा।

11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा

इसी दौरान एआरटीओ व उनके चालक बचाओ की गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई नजदीक नहीं आया। मारपीट में एआरटीओ व चालक को गंभीर चोटें आई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों का सीएचसी राजापुर में मेडिकल परीक्षण कराया है। प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज सिंह चौधरी ने बताया कि एआरटीओ की तहरीर पर चार नामजद रोहित सिंह, रवि सिंह, राहुल सिंह, ऋषभ सिंह के अलावा 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। जल्द ही हमलावर गिरफ्तार होंगे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story