TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: मतगणना की तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

Chitrakoot News: डीएम ने कहा कि मतगणना आठ बजे से शुरू होगी। ऐसे में एजेंट वहां छह बजे से उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर एजेंट शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 May 2024 7:01 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: डीएम अभिषेक आनन्द की अगुवाई में मतगणना की तैयारी के संबंध में प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें मतगणना संबंधी चर्चा हुई। डीएम ने बताया कि मतगणना रामायण मेला स्थल सीतापुर में चार जून को सुबह आठ बजे पूरी सुरक्षा व्यवस्था व चाक चौबंद के साथ शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए विधानसभा मानिकपुर व चित्रकूट की दोनों विधानसभाओं में 14-14 टेबल लगाई गई है। उन्होंने कहा कि मतगणना मजिस्ट्रेट के साथ ही आब्जर्वर भी उपस्थित रहेंगे। डीएम ने उपस्थित प्रत्याशियों व प्रतिनिधियों से कहा कि जिन पार्टियों के एजेंट रहेंगे उनके पास रिटर्निग अफसर बांदा जारी करेगें।

मतगणना स्थल पर करें उचित व्यवस्था

उन्होंने कहा कि हर टेबल पर एजेंट रहेंगे और एजेंट के पास मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्ट वाच, कैल्कुलेटर मतगणना कक्ष में नहीं ले जा सकेंगे। वहां लगें लैंडलाइन से एजेंट बात कर सकेंगे। हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि मतगणना आठ बजे से शुरू होगी। ऐसे में एजेंट वहां छह बजे से उपस्थित रहे। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर एजेंट शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। काउंटिंग के बाद ईवीएम कलेक्ट्रेट के स्ट्रांग रूम में आएगी। इस दौरान डीएम ने उपस्थित सभी प्रत्याशियों व जनप्रतिनिधियों से समस्याओं की जानकारी ली।

इस मौके पर एडीएम राजस्व उमेश चन्द्र निगम, सहायक रिटर्निग अफसर एसडीएम मऊ राकेश कुमार पाठक, एसडीएम सतीश चंद्र, प्रत्याशी प्रतिनिधि सपा मनफूल पटेल उर्फ अभिलाष सिंह, जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुशल सिंह पटेल, एजेंट बहुजन समाज पार्टी विजय प्रकाश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष बसपा शिवबाबू वर्मा, जिला सचिव सीपीआई अमित यादव, प्रत्याशी लोकसभा बाबूलाल, निर्वाचन अभिकर्ता भाजपा लक्ष्मण सिंह, निर्वाचन अभिकर्ता भाजपा रविप्रकाश, भाजपा उपाध्यक्ष शिवाकांत पांडेय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

मतगणना स्थल व स्ट्रांग रूम का डीएम ने किया निरीक्षण

डीएम अभिषेक आनन्द ने मतगणना स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर व स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने दोनों विधान सभाओं की मतगणना टेबल, बैरीकेडिंग, पेयजल, शौचालय, कूलर पंखा, प्रकाश व्यवस्था, मीडिया सेंटर आदि का जायजा लिया। डीएम ने एडीएम राजस्व से कहा कि मतगणना एजेंट व मतगणना कार्मिकों के लिए मुख्य गेटों पर साइन बोर्ड भी लगाया जाएं कि किस विधानसभा का कौन एजेंट व कौन मतगणना कार्मिक प्रवेश करेगा। इसके अलावा डीएम ने सीसीटीवी कैमरा के संचालन का भी निरीक्षण करते हुए एडीएम से कहा कि रैन बसेरा की ओर से सीसीटीवी कैमरे बढ़ाए जाएं। जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। इस मौके पर एडीएम राजस्व उमेश चन्द्र निगम, सदर एसडीएम सौरभ यादव, मऊ राकेश कुमार पाठक, अधिशाषी अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story