×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: अवैध खनन पर डीएम ने लगाया 85 लाख का जुर्माना, फंसे आधा दर्जन पट्टाधारक

Chitrakoot News: जिले में अवैध खनन मामले में माफियाओं पर आज प्रशासन का चाबूक चला है। जिसके तहत डीएम अभिषेक आनंद ने आधा दर्जन से अधिक पट्टाधारकों पर 85 लाख का जूर्माना लगाया है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 14 April 2024 4:23 PM IST (Updated on: 14 April 2024 5:24 PM IST)
Chitrakoot News
X

चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: अवैध खनन के मामले में हुई जांच में भरतकूप के आधा दर्जन पट्टेधारक फंस गए हैं। स्वीकृत खनन क्षेत्र से बाहर खनन करने के मामले में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने इन आधा दर्जन पट्टेधारकों पर 8445120 रु का जुर्माना लगाया है। जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पट्टा क्षेत्रों का औचक निरीक्षण एवं प्रवर्तन कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तहत सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भरतकूप में ग्रेनाइट/गिट्टी/बोल्डर के खनन पट्टा क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्रेनाइट/गिट्टी/बोल्डर के 6 पट्टाधारकों द्वारा अवैध खनन किया जाना पाया गया। जिसमें अनिल सिंह द्वारा 1610 घन मीटर, राहुल यादव द्वारा 651 घन मीटर, महेश प्रसाद जायसवाल द्वारा 624 घन मीटर, शिवमंगल सिंह द्वारा 1300 घन मीटर, अर्चना सिंह पत्नी धनंजय सिंह द्वारा 1352 घन मीटर, राजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा 135 घन मीटर उपखनिज ग्रेनाइट/गिट्टी/ बोल्डर का खनन अपने स्वीकृत क्षेत्र के बाहर किया जाना पाया गया।

खनन माफियाओं में हड़कंप

उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार नियमावली 2021 के नियमों के अंतर्गत अनिल सिंह पर 20,45,600 राहुल यादव पर रुपए 11,24,960 रूपए, महेश प्रसाद जायसवाल पर 10,99,040 रूपए, शिव मंगल सिंह पर रुपए 17,48,0000, अर्चना सिंह पत्नी धनंजय सिंह पर 17,97,920 व राजेंद्र कुमार शर्मा पर रुपए 6,29,600 का जुर्माना करते हुए संबंधित पट्टा धारकों को 84,45,120 रू की धनराशि को एक सप्ताह के अंदर खनिज विभाग में जमा करने के आदेश जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दिए हैं। साथ ही संबंधित पट्टा धारकों को अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र में ही खनन कार्य करने को कहा गया है, अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जाएगी।

डीएम के निर्देश पर खनन माफियाओं पर चला खनिज का चाबुक

खनिज विभाग ने मानकों को ताक में रखकर बालू का अवैध खनन करने वाले दो पट्टेधारकों के खिलाफ भी बड़ी कार्यवाही की। डीएम के निर्देशन पर खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह ने बालू खदान में नियम विरुद्ध खनन करने वाले दो पट्टेधारकों पर 10 लाख, धौरहरा बालू खदान की फर्म जय माता दी पर 5 लाख और काशी कंट्रक्शन की फर्म पर 5 लाख का जुर्माना लगाया। बालू घाट पर ज्यादा गहरा गड्ढा करने पर खनिज अधिकारी ने की कार्यवाही।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story