×

Chitrakoot News: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे हैं खाद वितरण की मॉनिटरिंग

Chitrakoot News: इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन रखकर सही वज़न की जांच की। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र में बोरा की उपलब्धता, किसानों से संबंधित छांव, बैठने, साफ सफाई,पानी इत्यादि को देखा।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 12 Nov 2024 8:03 AM
Chitrakoot News: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे हैं खाद वितरण की मॉनिटरिंग
X

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे हैं खाद वितरण की मॉनिटरिंग  (photo: social media )

Chitrakoot News: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने सुबह से ही खाद वितरण व्यवस्था और धान खरीद को लेकर मॉनिटरिंग में लगे हैं । खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र कर्वी मंडी पर किसान अरविंद सिंह, ग्राम सपहा, कर्वी का 25 कुंतल धान खरीद कर धान खरीद का हुआ शुभारंभ। जिलाधिकारी ने किसान का माला पहनाकर कर स्वागत किया एवं उन्होंने नमीमापक यंत्र पर धान की नमी जांच कर देखी । उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कांटा पर वजन रखकर सही वज़न की जांच की। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र में बोरा की उपलब्धता, किसानों से संबंधित छांव, बैठने, साफ सफाई,पानी इत्यादि को देखा।

धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने खरीदारी कर रहे बिचौलियों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कोई भी बिचौलिया किसानों से धान खरीदते पाए गए तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित किसानों से बात की धान में घाटतौली पाई जाती है तो मुझे बताएं संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने कहा सभी किसान क्रय केंद्र पर ही अपना धान तौलवाएं कोई दिक्कत होने पर मुझे व बैनर पर लिखे नंबरों पर संपर्क करें।

खाद की समिति का निरीक्षण

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति रामपुर चित्रकूट, मंडी परिसर स्थित पीसीएफ खाद गोदाम, आईएफएफसी मडी खाद गोदाम, शंकर बाजार स्थित खाद की समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि सभी सभी सरकारी समितियां पर खाद वितरण हो रही है, उन्होंने सचिव को निर्देशित किया कि जो लोग लाइन में लगे हैं उनको टोकन भी दे जिससे कि अनावश्यक भीड़ न रहे उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आनी चाहिए नहीं तो कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम , एसडीएम कर्वी सदर पूजा साहू डिप्टी आर एमओ अविनाश कुमार झा उपस्थित रहे ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story