×

Chitrakoot News; डीएम ने ग्राम प्रधानों को दिया निर्देश,साफ-सफाई समेत एंटी लार्वा का कराएं छिडकाव

Chitrakoot News: जिसमे डीएम ने कहा कि प्रधान गांव के मुखिया हैं। उनके जरिए गांव का बदलाव हो सकता है

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 9 July 2024 8:07 PM IST
Chitrakoot News ( Photo- Newstarck)
X

Chitrakoot News ( Photo- Newstarck)

Chitrakoot News: डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अगुवाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन को लेकर अंतर्विभागीय ब्लाक स्तरीय बैठक ग्राम प्रधानों के साथ ब्लाक पहाड़ी में हुई। जिसमे डीएम ने कहा कि प्रधान गांव के मुखिया हैं। उनके जरिए गांव का बदलाव हो सकता है। गांव को अपने परिवार की तरह समझे। जिससे किसी भी रोग से उन्हें बचाया जा सके। गांव में फार्मिंग मशीन छिड़काव के लिए नहीं है तो उसे ग्राम निधि से खरीद कर रखें। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व बीडीओ ब्लाक स्तर पर दवाओं की व्यवस्था करें। गांव की नालियों की सफाई अच्छी तरह से कराएं। कही भी जल भराव नहीं होना चाहिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के साथ दस्तक अभियान भी चल रहा है। उसमें आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर दवाओं का वितरण व सूची बनाएगी। गांव के लोगों को लगाकर एक टीम भावना के साथ कार्य करें। जिससे गांव के लोगों को स्वस्थ रखा जा सके। सीडीओ अमृतपाल कौर ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम को डीएम नई पहल करके ब्लाक स्तर पर यह जन जागरूकता बैठक करा रहे है।

बीते वर्ष कई गांव में बीमारियां हुई थी। वहां पर दवाओं का छिड़काव कराएं। साफ-सफाई के साथ एंटी लार्वा का छिड़काव अवश्य होना चाहिए। इस अभियान के लीडर शिप को लेकर गांव के लोगों को प्रेरित करके साफ सफाई रखें। गर्भवती महिलाओं, बच्चों व वृद्धों पर विशेष ध्यान दिया जाए। सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोग अभियान पहले जिला स्तर पर बैठक करके कराया जाता था। इस बार डीएम ने ब्लाक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक अपनी अध्यक्षता में करके प्रचार-प्रसार करा रहे है। प्रधान बीमारियों से गांव को कैसे बचाएं इस पर कार्य करें। एएनएम आशाओं के जरिए गांव में घर-घर जाकर लाइन लिस्टिंग की जाएगी। पानी के भराव को रोककर झाड़ियों की कटाई कराएं। बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायतो में रोस्टर बनाकर सफाई कर्मियों की टोली बना करके साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। बीते वर्ष कुचारम, बसंत नगर, चिल्ली मल, सुरसेन गांव में बीमारियां फैली थी। वहां पर भी विशेष सफाई अभियान कराकर दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। इसके बाद डीएम-सीडीओ ने ब्लाक परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सुशील द्विवेदी, सीबीओ डा सुभाष चंद्र, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, बीएसए बीके शर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा उदय प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story