×

Chitrakoot News: कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण कार्य का डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने लिया जायजा

Chitrakoot News: जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए परिक्रमा मार्ग में जो लोग नाली का पानी परिक्रमा मार्ग पर बहा रहे हैं उनको नोटिस देकर पेनाल्टी लगाया जाए ।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 19 Nov 2024 6:08 PM IST
DM Shivsharanappa GN inspected the beautification work of Kamadgiri Parikrama Marg
X

कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सुंदरीकरण कार्य का डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने लिया जायजा: Photo- Newstrack

Chitrakoot News: तपोभूमि चित्रकूट के पर्यटन विकास में जुटे जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने आज कामदगिरि परिक्रमा मार्ग के सौन्दर्यीकरण एवं विकास के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कर्वी, इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, विद्युत विभाग, जल संस्थान, वन विभाग, पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कहा कि जो परिक्रमा मार्ग का विकास कार्य कराया जाना है उसमें सभी संबंधित विभाग विद्युत पोल बॉक्स शिफ्टिंग, पाइपलाइन शिफ्टिंग, परिक्रमा के चौड़ीकरण, साफ सफाई आदि कार्यों का प्राक्कलन तैयार कराए।ताकि परिक्रमा मार्ग का पर्यटन विकास कराया जा सके।

परिक्रमा मार्ग को जल्द से जल्द कराए अतिक्रमण मुक्त डीएम

उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि वन विभाग के साथ पूरे परिक्रमा मार्ग का सीमांकन कराया जाए जो अवैध अतिक्रमण है उसको तत्काल हटाए तथा प्रत्येक सप्ताह राजस्व पुलिस एवं नगर पालिका अभियान चलाकर परिक्रमा मार्ग के अतिक्रमण को हटवाए किसी भी दशा में परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए परिक्रमा मार्ग में जो लोग नाली का पानी परिक्रमा मार्ग पर बहा रहे हैं उनको नोटिस देकर पेनाल्टी लगाया जाए जो दुकानदार आगे दुकान बढ़ाए हैं उनके खिलाफ जुर्माना कराकर वसूली कराई जाए।


जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए जूनियर हाई स्कूल खोही के पास गेट निर्माण का प्रस्ताव बनाया जाए तथा यहां पर कल्चरल सेंटर, टूरिज्म केंद्र की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी से कहा कि रामायण दर्शन के कनेक्टिविटी के लिए रास्ता बनाए जाने हेतु वन विभाग से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करें।


बिरजा कुंड के पास एक शौचालय का और निर्माण कराया जाए तथा सीता कुंड के सौन्दर्यीकरण का भी प्राक्कलन तैयार किया जाए। विपणन केंद्र के पास जो तालाब है उसका अतिक्रमण हटवा कर सौंदर्यीकरण के लिए प्रस्ताव बनाया जाए। उन्होंने कहा की परिक्रमा मार्ग पर जिन लोगों को मकान गिराने का मुआवजा दिया गया है अगर वह अभी तक नहीं गिराए हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने आर्किटेक्ट से कहा कि मंदिरों, अखाड़ों के सौन्दर्यीकरण तथा जो खोही गांव की गलियां है उनके निर्माण आदि के डिजाइन तैयार कराई जाए।



परिक्रमा मार्ग में शौचालयों को बोर्ड लगाकर चिन्हित किया जाय

उन्होंने कहा कि मंदिरों तथा अखाड़ों के अंदर सौन्दर्यीकरण तथा पौराणिक कथाओं का वर्णन, रामायण का वर्णन, सेल्फी प्वाइंट, म्यूरल्स आदि कार्य के लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसकी भी डिजाइन बनाकर प्रस्तुत करें। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो परिक्रमा मार्ग में शौचालय बने हैं उन जगहों पर बोर्ड लगाकर संचालित किया जाए।

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी कर्वी सुश्री पूजा साहू, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, उपखंड अधिकारी विद्युत राकेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी, सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी एवं आर्किटेक्ट मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story