×

Chitrakoot News: पीएम श्री स्कूल टिकरा क्षेत्र मऊ का 30 छात्रों का एक्सपोजर विजिट संपन्न

Chitrakoot News: पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय टिकरा क्षेत्र मऊ चित्रकूट के 30 बच्चों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम संपादित हुआ जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्ण दत्त पांडे ने झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान टिकरा एवं प्रधानाध्यापक राजबली ने किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 Dec 2024 5:40 PM IST
Exposure visit of 30 students of PM Shree School Tikra area Mau completed
X

पीएम श्री स्कूल टिकरा क्षेत्र मऊ का 30 छात्रों का एक्सपोजर विजिट संपन्न- (Photo- Newstrack)

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा के निर्देशन में आज पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय टिकरा क्षेत्र मऊ चित्रकूट के 30 बच्चों का एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम संपादित हुआ जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्ण दत्त पांडे ने झंडी दिखाकर ग्राम प्रधान टिकरा एवं प्रधानाध्यापक राजबली ने किया।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्धारित स्थान के अनुसार बच्चे एनटीपीसी बारा संग्रहालय प्रयागराज कंपनी बाग तारामंडल आनंद भवन , चंद्रशेखर आजाद पार्क, म्यूजियम इलाहाबाद विश्वविद्यालय, हाथी पार्क लोक सेवा आयोग इत्यादि को बच्चों ने देखा यात्रा को बच्चे देखकर यात्रा वृतांत लिखेंगे तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।


कृष्ण दत्त पांडे ने बताया कि शान की मंशन रूप एक्सपोजर विजिट कराई जा रही है जिसमें बच्चों को लेखनी से लेकर यात्रा निबंध इत्यादि में बच्चे आगे बढ़ेंगे तथा उनका पर्यावरण भूगोल विज्ञान तथा ऐतिहासिकता के साथ बच्चों का मानसिक तथा सार्वभौमिक विकास होगा।

प्रधानाध्यापक राजबली ने बताया कि इन 30 बच्चों को टी-शर्ट या स्वेटर टोपी जुट का बैग पेन डायरी एक बोतल पानी एक पैकेट बिस्किट कुरकुरे प्रदान किया गया साथ ही पचास रुपये का नगद दिया गया जिसको प्रकार बच्चे बहुत प्रसन्न हुए साथ में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष सुनीता देवी तथा माता समूह की अध्यक्ष निर्मला देवी बच्चों की यात्रा के टूर में पूर्व प्रधानाध्यापक मसूरिया दिन सहायक अध्यापक कृष्ण कुमार चरण सिंह अनुदेशक राजेश सिंह उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story