TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: सोते समय पिता ने मासूम बेटे को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला, पति-पत्नी में हुआ था विवाद
Chitrakoot News: पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मकान में लगी आग को बुझाया और अंदर छिपे राज कुमार को दबोच लिया।
Chitrakoot News: पत्नी से झगड़ने के बाद मानसिक संतुलन खो चुका पति इतना हैवान बन गया कि उसने अपने ही कलेजे के टुकड़े को सोते समय कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर काट डाला। इसके बाद दरवाजे में अंदर से ताला बंदकर मकान में आग लगा दी। दिल को झकझोर कर देने वाली यह घटना मऊ थाना क्षेत्र के सखौंहा गांव के मजरा दुबारी में सोमवार को करीब तीन बजे हुई। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले पिता को दबोच लिया है।
बताते हैं कि दुबारी गांव का रहने वाला राज कुमार उर्फ भीमसेन निषाद सोमवार को तड़के करीब तीन बजे अपनी पत्नी शिव कुमारी से किसी बात को लेकर झगड़ा कर रहा था। वहीं पर उसके चारो बच्चे अनुज, कोमल, कुंती व सत्यम सो रहे थे। विवाद के दौरान सत्यम के अलावा तीनों बच्चों की नींद खुल गई। राज कुमार ने पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट शुरु कर दी। शोरगुल सुनकर बगल में ही अपने दूसरे बेटे के यहाँ रह रहा राज कुमार का पिता नत्थू प्रसाद निषाद पहुंच गया। उसने किसी तरह बहू के अलावा तीन बच्चों अनुज, कोमल व कुंती को बाहर निकाला। जबकि पांच वर्षीय सत्यम अंदर चारपाई में सोता रह गया। इनके बाहर निकलते ही राज कुमार ने अंदर सो रहे बेटे सत्यम को कुल्हाड़ी से गला समेत कई जगह वार कर काट डाला। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राज कुमार ने घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद कर ताला लगा लिया। इसके बाद मकान में आग लगा दी। यह देख राज कुमार के पिता व पत्नी ने जोर-जोर से शोर मचाया। शोरगुल सुनकर आसपास रह रहे लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके में पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मकान में लगी आग को बुझाया और अंदर छिपे राज कुमार को दबोच लिया।
मानसिक संतुलन ठीक नहीं
परिजनों का कहना है कि राज कुमार का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है। वह अक्सर घर में विवाद करता रहता है। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ मऊ जयकरन सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राय मौके पर पहुंचे और हमलावर राज कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने सत्यम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।