TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में वृद्धाश्रम के वृद्धों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

Chitrakoot News: श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सतना ने संयुक्त रूप से प्रमोदवन चित्रकूट की स्थित आनंदधाम वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 28 March 2024 8:30 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: परम पूज्य संत रणछोड़ दास जी महाराज द्वारा स्थापित विश्वख्यातिलब्ध श्री सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकी कुण्ड चित्रकूट एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सतना ने संयुक्त रूप से प्रमोदवन चित्रकूट की स्थित आनंदधाम वृद्धाश्रम के वृद्धजनों का किया। निःशुल्क नेत्र परीक्षण उपरांत जिन वृद्धजनों को आपरेशन की आवश्यकता थी उनका निः शुल्क आपरेशन किया जिनको चश्मे की आवश्यकता थी उनको निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया और जिनको ईलाज की आवश्यकता थी उनका ईलाज कर दवा दी गईं।

इतने लोगों की हुई जांच

इस दौरान कुल 38 वृद्धजनों की आखों की जाँच की गई। जिसमें 22 वृद्धों को दृष्टि बढ़ाने के लिए चश्मा बना कर दिया गया एवं 9 वृद्धों को मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयनित किया गया जिसमे 7 का सफल ऑपरेशन किया गया। 2 वृद्धों का BP व शुगर की दिक्कत होने के कारण दावा दी गई। शुगर कन्ट्रोल होने के पश्चात इनका भी ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं 2 वृद्धजनों को DCR(नासूर) के ऑपरेशन हेतु भर्ती कर आपरेशन किया गया। अन्य 6 वृद्धों के आंखों का परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई गई। साथ ही शारीरिक रूप से अस्वस्थ 12 वृद्धजनों का जानकीकुंड चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण हुआ एवं उनका उपचार किया गया।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story