×

Chitrakoot: जानकीकुंड चिकित्सालय में 22 फरवरी को लगेगा हृदय रोग कैंप, मैक्स अस्पताल के डॉक्टर करेंगे इलाज

Chitrakoot News: डॉ पूनम आडवाणी ने बताया, 'आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए हृदय रोग कैंप भी लगाने का निर्णय लिया गया। 22 फरवरी को यह कैंप लगेगा।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 Feb 2024 6:12 PM IST
Heart Disease Check UP Camp
X

जानकीकुंड चिकित्सालय (Social Media)

Heart Disease Check UP Camp: परमहंस संत रणछोड़दास जी महाराज द्वारा स्थापित संस्थान सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुंड चिकित्सालय में आगामी 22 फरवरी को विशाल हृदय रोग का कैंप का आयोजन होगा। शिविर में दिल्ली मैक्स हार्ट अस्पताल (Delhi Max Heart Hospital) के डॉ पवन कुमार सिंह मुख्य रूप से अपनी सेवा देंगे।

जानकीकुंड चिकित्सालय के प्रशासक डॉ एबीएस राजपूत और अस्पताल की जनरल वरिष्ठ सर्जन डॉ पूनम आडवाणी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, 'चित्रकूट जैसे ग्रामीण अंचल में अच्छी चिकित्सा का काफी अभाव है। इसी को देखते हुए जनहित के लिए श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवं चिकित्सालय टीम ने ये फैसला लिया।'

समय-समय पर लगते रहे हैं कैंप

उन्होंने बताया कि, 'जानकीकुंड चिकित्सालय में जनरल सर्जन, जनरल फिजिशियन,हड्डी रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, गायनकोलॉजिस्ट आदि के चिकित्सक तो मौजूद हैं। लेकिन, अन्य बीमारियों के चिकित्सक नहीं हैं। इसके लिए हर महीने टीबी कैंप, न्यूरो कैंप, नाक-कान-गला कैंप भी आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के लिए लगने लगे हैं।'

हृदय से संबंधित समस्याएं बढ़ी

डॉ पूनम आडवाणी ने बताया, 'आजकल सबसे ज्यादा लोग हृदय से संबंधित बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं। इसलिए हृदय रोग कैंप भी लगाने का निर्णय लिया गया। 22 फरवरी को यह कैंप लगेगा। दिल्ली मैक्स अस्पताल के हृदय रोग विशेष डॉ पवन कुमार सिंह इस कैंप के माध्यम से हृदय रोगियों को देखेंगे।'


रविवार से रजिस्ट्रेशन शुरू

सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं डायरेक्टर डॉ बीके जैन ने चित्रकूट क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि, 'बड़े ही हर्ष की बात है हम सभी को मैक्स अस्पताल, दिल्ली के हृदय रोग विशेषज्ञ डा पवन कुमार दिल्ली से चित्रकूट के लोगों के लिए कैंप के माध्यम अपनी सेवा देने आ रहे हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठाएं। रविवार से 22 फरवरी तक कोई भी शख्स अपना रजिस्ट्रेशन जानकीकुंड चिकित्सालय में करवाकर इसका लाभ उठा सकता है।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story