TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: तुलसी स्मारक सभा की जमीन हो रहा अवैध निर्माण, रोक लगाने को सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Chitrakoot News: नगर पालिका परिषद कर्वी ने नजूल की भूमि जिसे तुलसी स्मारक सभा को पट्टे पर दिया गया था। यह पट्टा अगले वर्ष 2025 तक वैध है। स्मारक सभा की जमीन पर पालिका बिना फ्री-होल्ड कराए अवैध कब्जा कर अपना कार्यालय बनवा रही है।
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में तुलसी स्मारक सभा के सभापति डीएम और सचिव एसडीएम सदर है। इनके अलावा करीब एक दर्जन सदस्य है। एक सप्ताह पहले सभा के पदेन सदस्य भाजपा जिला महामंत्री डा अश्विनी अवस्थी ने डीएम से मुलाकात कर साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए शिकायत किया था कि स्मारक सभा की जमीन पर नगर पालिका अवैध कब्जा कर कार्यालय भवन का निर्माण करा रही है। जिस पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। हालांकि अभी निर्माण पर रोक नहीं लगी है। मौजूदा समय पर लगातार निर्माण चल रहा है।
स्मारक सभा की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा
इधर इसी मामले में सांसद कृष्णा देवी शिवशंकर सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री समेत कमिश्नर व डीएम पत्र भेजा है। कहा कि नगर पालिका परिषद कर्वी ने नजूल की भूमि जिसे तुलसी स्मारक सभा को पट्टे पर दिया गया था। यह पट्टा अगले वर्ष 2025 तक वैध है। स्मारक सभा की जमीन पर पालिका बिना फ्री-होल्ड कराए अवैध कब्जा कर अपना कार्यालय बनवा रही है।
राजस्व अभिलेखों में दर्ज नजूल भूखंड 613 क्षेत्रफल तीन बीघा है। जिसमें वर्ष 1995 से लगातार तुलसी स्मारक के नाम पर पट्टा समय-समय पर नवीनीकृत हो रहा है। इस मामले में पदेन सदस्य अश्विनी अवस्थी व पूर्व सभासद सुशील श्रीवास्तव पूर्व में शिकायत कर चुके है। फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
कहा कि पालिका ने निर्माण से पहले बिना किसी अनुमति से इस जमीन में लगे हरे-भरे पेडों को कटवाया है। मांग किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।