×

Chitrakoot News: जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों को तत्काल दुरुस्त कराए जलनिगम

Chitrakoot News: मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गत बैठकों में प्रभारी मंत्री द्वारा जिन बिंदुओं पर निर्देश दिए गए, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। डीएम व सीडीओ से कहा कि अनुपालन आख्या में दिए गए प्रभारी मंत्री के निर्देशों का स्थलीय सत्यापन करें।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 11 Nov 2024 5:49 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News

Chitrakoot News: जिले के नोडल अधिकारी मंडलायुक्त चित्रकूटधाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में प्रभारी मंत्री की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के संबंध में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त पुष्पेंद्र सिंह, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर उपस्थित रहे।

बैठक में वृक्षारोपण, डीएपी उर्वरक वितरण, पशुपालन, सिंचाई विभाग, राजस्व, पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल, ग्राम देवारी में विद्युत के ट्रांसफार्मर के बदलाव, नगर पालिका परिषद कर्वी एवं राजापुर में फीडर से विद्युत संचालित, विद्युत बिलों में ससमय संशोधन, मनरेगा, जल जीवन मिशन बरगढ़ क्षेत्र में नियमित रूप से पेयजल का संचालन, पर्यटन, जिला कार्यक्रम, सेतुओं से संबंधित, शिवरामपुर से पहाड़ी तक सड़क में गड्ढे, ओडीओपी, खाद की उपलब्धता, खनन, समुदाय केंद्र शिवरामपुर की अंदर कच्ची सड़क, सीएम डैशबोर्ड, अक्टूबर की समीक्षा, निपुण भारत आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कराई जा रहे कार्यों के संबंध में अधिशासी अभियंता जलनिगम को निर्देशित किया कि जिन रोडों की खुदाई हुई है, उसे तत्काल सही कराएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि इसका सत्यापन भी कराएं। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड ओडीओपी में स्थित ठीक न पाए जाने पर डीएम से कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई करें।

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो गत बैठकों में प्रभारी मंत्री द्वारा जिन बिंदुओं पर निर्देश दिए गए, उनका अनुपालन सुनिश्चित कराएं। डीएम व सीडीओ से कहा कि अनुपालन आख्या में दिए गए प्रभारी मंत्री के निर्देशों का स्थलीय सत्यापन करें। विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों में सीएम डैशबोर्ड में जनपद की स्थिति ठीक नहीं है। जिससे कि जनपद की रैंकिंग खराब हो गई है। सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी रैंकिंग में सुधार कराएं।

कमिश्नर ने कहा कि अगली मीटिंग में जिस विभाग की रैंकिंग ठीक नहीं रहेगी, संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजीआरएस में जो शिकायत आती है, उसका निस्तारण समय से कराएं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की रैंकिंग अच्छी आ रही है, लेकिन वह लोग क्यों नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की जाती है। आईजीआरएस के प्रकरणों पर कहा कि संतुष्टि होनी चाहिए। स्थल पर जाकर शिकायतकर्ता से बात कर निस्तारण कराएं।

उन्होंने कहा कि जो विधायक, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत की गई थी, अधिकांश अनुपालन आख्या का पालन हो चुका है। जो बचे है, उसे संबंधित अधिकारी तत्काल सुनिश्चित करें। आगामी मेला को देखते हुए कहा कि जिन लोगों की मेला में ड्यूटी लगाई गई है वह कोऑर्डिनेट कर सकुशल संपन्न कराएं। मेले में साफ सफाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। एसपी को निर्देशित किया कि सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यह सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को निर्देशित किया कि जो रोड पर गड्ढे है, वह नहीं रहना चाहिए। जहां ब्रेकर की आवश्यकता है, वहां बनाएं। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर गाड़ियों की चेकिंग करते रहें। कराया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम, परियोजना निदेशक सच्चिदानंद प्रसाद, डीसीएनआरएलएम ओपी मिश्रा, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुभाषचंद्र, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण खंड प्रांतीय संतोष कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीआईजी बोले: मेला के दौरान विशेष तौर पर रखा जाए ध्यान

पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों को देखते हुए कहा कि प्रति माह अमावस्या मेला जनपद में होता है। जिसमें दो-तीन मेले बड़े होते हैं। जो त्योहार आने वाले हैं, वह देव दीपावली का पर्व है। जिसमें श्रद्धालु रामघाट के मंदाकिनी में स्नान कर मंदिर में पूजन अर्चन करते हैं। इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कहा कि मानिकपुर में खाटू श्याम शोभायात्रा निकलती है। संबंधित उप जिलाधिकारी इसे सकुशल संपन्न कराए। कहा कि हमें संवेदनशील रहना है। कार्तिक पूर्णिमा का मेला 15 को लगेगा। इसको भी सकुशल संपन्न करना है। घाट पर गोताखोर, कंट्रोल रूम, सफाई की व्यवस्था संबंधित उप जिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित कराएं।

अयोध्या तक जाएगी 84 कोसी परिक्रमा यात्रा, रुट दुरुस्त कराएं

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को 84 कोसी मेला का चित्रकूट से अयोध्या तक जाना है। रूट मार्ग पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। यात्रा निर्विघ्न होनी चाहिए। राजापुर में तुलसी स्मारक स्थल पर एक महीने तक चलने वाले मेला के बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इसमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। भैरव बाबा मेला मडैयन में लगता है, इसको संपन्न कराए। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने मंडलायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो निर्देश दिए गए है, उसको उनकी टीम अक्षरश: पालन करेगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story