×

Chitrakoot News: धर्मनगरी में मालिनी अवस्थी ने गाया भजन,जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी

Chitrakoot News: मंगलवार की शाम पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुतियों ने भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में धूम मचा दी।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 29 Oct 2024 10:01 PM IST (Updated on: 29 Oct 2024 10:38 PM IST)
Chitrakoot News: धर्मनगरी में मालिनी अवस्थी ने गाया भजन,जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी
X

Chitrakoot News (Pic- Newstrack)

Chitrakoot News: पांच दिवसीय दीपदान मेले के पहले दिन मंगलवार की शाम पद्मश्री मालिनी अवस्थी की प्रस्तुतियों ने भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में धूम मचा दी। उनके लोकगीत, भजन और सोहर सुनकर वहां मौजूद दर्शक झूमने लगे। सैकड़ों की संख्या में मौजूद दर्शक भावविभोर हो गए और जमकर तालियां बजाने लगे। इससे पहले मंच पर पहुंचते ही उनका स्वागत किया गया। दर्शक शाम से ही उनके मंच पर पहुंचने का इंतजार कर रहे थे।


दीपदान मेले के पहले दिन रामायण मेला परिसर में आयोजित लोक संगीत कार्यक्रम का उद्घाटन आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी, डीएम शिवशरणप्पा जीएन, उनकी पत्नी डॉ. तनुसा टीआर, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया, महासचिव करुणा शंकर द्विवेदी, व्यापार मंडल के महासचिव सुनील द्विवेदी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे आदि पदाधिकारियों ने पहुंचकर पद्मश्री मालिनी अवस्थी का स्वागत किया मंच।इसके बाद उन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दीं. उन्होंने हरि अनंत हरि कथा अनंता और मंगल भवन मंगल हारी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इसके बाद उन्होंने जाकी रही भवनी जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी भजन गाया। पद्मश्री ने जब भगवान राम के जन्म पर रामजी के भइले ने जनमवा, चला कर आई दर्शनवा सोहर गाया तो वहां मौजूद दर्शक खूब झूमे। उनके साथ रागिनी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम ने रामायण का मंचन किया तथा अन्य कलाकारों ने बुंदेलखंड लोकनृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कमिश्नर पद्मश्री मालिनी अवस्थी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story