TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर आस्थावानों ने मंदाकिनी में लगाई डुबकी
Chitrakoot News: चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर आस्थावानों ने मंदाकिनी में डुबकी लगा कामदगिरि की लगाई परिक्रमा डीएम ने परिवार के साथ धर्मनगरी में प्रसाद वितरण किया, राम नाम के जयकारे के साथ लोगों ने जमकर प्रसाद पाया
Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट में पौष मास की सोमवती अमावस्या में मौसम खराब होने के साथ ही कड़ाके की सर्दी के बीच भी आस्थावानों के पग नहीं डिगे। बढ़ा हनुमान मंदिर के पास डीएम ने परिवार सहित प्रसाद वितरण कराया।दूर-दूर से पहुंचे आस्थावानों ने पतित पावनी मंदाकिनी में डुबकी लगाई और भगवान कामदनाथ के दर्शन किए। यूपी-एमपी प्रशासन ने अमावस्या मेला के दौरान चाक-चौबंद इंतजाम भी किए है। सर्दी को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलवाए गए है।
सोमवती अमावस्या को धर्मनगरी चित्रकूट में अलग ही महत्व माना जाता है। जिसमें स्थानीय के अलावा गैर जनपदों से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है। धर्मनगरी में एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओं का आगमन होने लगा था। सोमवार को तड़के मुख्यालय कर्वी पहुंची ट्रेनों के जरिए श्रद्धालुओं की भीड़ उतरी। इसके अलावा काफी लोग अपने निजी वाहनों से भी पहुंचे है। रोड़बेज बसों से भी श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंच रहे है।मंदाकिनी नदी के रामघाट, भरतघाट व आरोग्यधाम के पास स्नान के लिए तड़के से ही श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगने लगा था। बीते तीन दिन से मौसम भी खराब चल रहा है। हल्की बारिश के बाद आसमान में बादल छाए हुए है। कोहरे की धुंध से सर्दी भी बढ़ी है। फिर भी आस्थावानों के पग नहीं डगमगा रहे है।
काफी श्रद्धालु पैदल ही धर्मनगरी पहुंच रहे है। रामघाट में स्नान कर श्रद्धालुओं ने राजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद भगवान कामदनाथ के दर्शन कर परिक्रमा लगाई। यूपी प्रशासन ने प्रमुख चौराहों समेत भीड़ वाले इलाकों में पर्याप्त पुलिसबल लगाया है। पांच जोन व 15 सेक्टरों में मजिस्ट्रेटों के साथ ही सीओ स्तर के पुलिस अधिकारी लगाए गए है। सीसीटीवी के जरिए मेला क्षेत्र में निगरानी की जा रही है। यूपीटी तिराहा, रामघाट, टेंपो स्टैंड, निर्मोही अखाड़ा, परिक्रमा मार्ग, बेडीपुलिया आदि जग हों पर अलाव जलवाए गए है। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में भी पुलिस टीम लगी है।
पुलिस अधिकारियों ने रात में पहुंचकर देखी व्यवस्थाएं
अमावस्या मेला को देखते हुए रविवार की देर रात एसपी अरुण कुमार सिंह व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने अलग-अलग भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनो अधिकारियों ने रामघाट, तुलसीघाट, नयापुल, वशिष्ठ आश्रम, लक्ष्मण पहाड़ी, जलेबीवाली गली, बरहा के हनुमान मंदिर, निर्मोही अखाड़ा, टेंपो स्टैंड सीतापुर, यूपीटी तिराहा, रैनबसेरा, बेडीपुलिया एवं परिक्रमा मार्ग का पैदल भ्रमण किया। उन्होंने तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक किया। निर्देश दिए कि सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करते हुए श्रद्धालुओं से विन्रमता पूर्वक व्यवहार करें। मेला क्षेत्र में अनावश्यक वाहनों का प्रवेश न होने पाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाए। इस दौरान सीओ सिटी राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता, पीआरओ प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे।