TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: बाल संरक्षण आयोग की सदस्य धर्मनगरी पहुंची, भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकने के निर्देश
Chitrakoot News: बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने सोमवार को जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर तथा बाल संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने पर जोर दिया। जिला अस्पताल में साफ-सफाई रखने, बेडशीट व सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को बदलने के लिए निर्देशित किया।
Chitrakoot News: बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अनीता अग्रवाल ने सोमवार को जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेंटर तथा बाल संप्रेषण गृह का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। सभी जगह व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने पर जोर दिया। जिला अस्पताल में साफ-सफाई रखने, बेडशीट व सर्जिकल इंस्ट्रूमेंट को बदलने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों से हाल-चाल पूंछा।
ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में निरीक्षण दौरान उन्होंने बच्चों से चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी ली। पढ़ाई से संबंधित सभी व्यवस्थाएं यहां पर व्यवस्थित मिली। इसके पहले बाल संरक्षण आयोग सदस्य ने सर्किट हाउस में सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी व नगर निगम को बाल भिक्षावृत्ति व बाल श्रम रोकने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाने तथा केन्द्र सरकार का नारा "भिक्षा से शिक्षा की ओर" के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल के सीएमएस को सर्जिकल सामान बदलने, डॉक्टर की उपस्थिति व सभी मरीजों को ठीक से अस्पताल में ही उपचार उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा आबकारी अधिकारी को आगामी 12 जनवरी से 23 जनवरी तक सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर नशा मुक्ति अभियान चलाने के निर्देश दिए। बीएसए को आरटीई के अधिक से अधिक बच्चों का एडमिशन कराने व कार्यक्रम अधिकारी को पोषण वाटिका बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में सीएमओ डा भूपेश द्विवेदी, सीएमएस डा सुधीर शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, बीएसए लवप्रकाश यादव, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, आबकारी अधिकारी राजेन्द्र यादव, बाल संरक्षण अधिकारी डा सौरभ सिंह, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, जिला समन्वयक मीनू सिंह आदि मौजूद रहे।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष से मिल महिला सुरक्षा पर की चर्चा
भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व फतेहपुर की जिला प्रभारी रंजन उपाध्याय से उनकी आवास में बाल संरक्षण आयोग की सदस्य अमृता अग्रवाल ने मुलाकात कर महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि महिला शिक्षा पर और लोगो को जागरूक किया जाय ।इस मौके पर जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी दिनेश तिवारी ,विभागीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।