TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप डंपर से टकराई, मां-बेटी समेत चार की मौत
Chitrakoot News: पिकप में सवार करीब 15-20 लोग बाहर मजदूरी करने के बाद वापस आ रहे थे। भांगा के पास हाईवे में पुल सकरा होने की वजह से सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से पिकप टकरा गई।
चित्रकूट में मजदूरों को लेकर जा रही पिकप हाईवे में डंपर से टकराई (photo: social media )
Chitrakoot News: शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के भांगा पुल के पास झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे में बुधवार को तड़के मजदूरों को लेकर जा रही पिकप सामने से आए तेज रफ्तार डंपर से टकरा गई। हादसे में पिकप सवार मां-बेटी समेत चार महिलाओं की जानें चली गई। जबकि पांच लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पाकर डीएम और एसपी हादसा स्थल और जिला अस्पताल पहुंचे।
बुधवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे पिकप में सवार करीब 15-20 लोग बाहर मजदूरी करने के बाद वापस आ रहे थे। भांगा के पास हाईवे में पुल सकरा होने की वजह से सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर से पिकप टकरा गई। जिसमें पिकअप पर सवार लोग नीचे गिर गए। हादसे में 16 वर्षीय मुन्नी पुत्री सुनील निवासी चंदला मध्य प्रदेश, 35 वर्षीया वंदना पत्नी सागर निवासी सरवई जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, 19 वर्षीया सपना पुत्री निलेश निवासी बांदा, 45 वर्षीया शकुंतला पत्नी नीलचंद्र निवासी कालिंजर बांदा, 45 वर्षीया कुसुम पत्नी हरिराम निवासी कालिंजर बांदा, 50 वर्षीय केशन निवासी सढ़ा बांदा, 35 वर्षीय भोले निवासी कालिंजर बांदा, 35 वर्षीया केसर पुत्री श्री केशन निवासी कालिंजर बांदा, वर्षा पुत्री संजय निवासी नेकेनी बांदा, कार्तिक पुत्र राजकुमार निवासी पन्ना मध्य प्रदेश गंभीर रुप से घायल हो गए।
सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया। कुसुम पत्नी हरिराम, केसर पत्नी श्रीकेशन, मन्नू पुत्री सुनील निवासी चंदला थाना छतरपुर मध्य प्रदेश व सपना पुत्री केशन को डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल भोला की हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर किया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह भी मौके में पहुंचे। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। चिकित्सको को समुचित इलाज के लिए निर्देश भी दिए। इस दौरान सीएमएस जिला अस्पताल शैलेन्द्र सिंह, सीओ सिटी राजकमल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।