×

Chitrakoot News: पाठा के सरहट गांव में पायनियर क्लब के सदस्यों ने गरीबों को बांटा कंबल

Chitrakoot News: पायनियर क्लब के केशव शिवहरे ने बताया कि हमारा क्लब बिगत 26 वर्षों से अनवरत गरीबों के हित का कार्य किया जा रहा है इस वर्ष भी जिले में चार जगह कम्बल बांटने का कार्य किया जाएगा

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 5 Jan 2025 6:08 PM IST
Chitrakoot News: पाठा के सरहट गांव में पायनियर क्लब के सदस्यों ने गरीबों को बांटा कंबल
X

 पाठा के सरहट गांव में पायनियर क्लब के सदस्यों ने गरीबों को बांटा कंबल (social media)

Chitrakoot News: पाठा क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुए पायनियर क्लब चित्रकूट द्वारा मानिकपुर तहसील क्षेत्र के सरहट गांव में 100 गरीब व असहाय वृद्धजनों को कम्बल व मोजे वितरण व जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मो. जसीन की उपस्थिति में किया गया।

पायनियर क्लब के केशव शिवहरे ने बताया कि हमारा क्लब पिछले 26 वर्षों से लगातार गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है। इस वर्ष भी जिले में चार स्थानों पर कम्बल वितरित किए जाएंगे, जिसमें प्रथम चरण में गनीवां में वितरण के बाद रविवार को मानिकपुर के सरहट गांव में कम्बल वितरित किए गए। तीसरे चरण में जिले के सभी चौकीदारों को कम्बल वितरित किए जाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा के अनुरोध पर मानिकपुर में मृतक व्यक्ति को उसके परिजनों के आने तक सुरक्षित रखने के लिए फ्रीजर देने का वादा किया गया है। समाजसेवी एवं सफल व्यवसायी विवेक अग्रवाल ने कहा कि सरकार लोगों की गरीबी दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है तथा सामाजिक संस्थाएं लंबे समय से गरीबों के उत्थान में लगी हुई हैं।

गरीबों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरित किए जा रहे हैं। जल्द ही और भी निराश्रित परिवारों को चिन्हित कर शिविर के माध्यम से ठंड से बचाव के लिए इसी तरह वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर सीओ मऊ, मानिकपुर थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह, डॉ. सीताराम, श्रीराम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, महेंद्र केसरवानी सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story