TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: गौशाला का चार माह से भुगतान न होने पर पहाड़ी ब्लॉक में प्रधान संघ ने बीडीयो को दिया ज्ञापन
Chitrakoot News: ग्राम प्रधान इधर-उधर से कर्ज लेकर गौशालाओं का संचालन कर रहे है। फलस्वरुप अब प्रधानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा कि अभी तक चरवाहों के भुगतान को स्पष्ट नहीं किया गया है।
Chitrakoot News: ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में मंगलवार को ब्लाक परिसर पहाड़ी में सीडीओ को संबोधित ज्ञापन क्षेत्र के प्रधानों ने प्रदर्शन करते हुए खंड विकास अधिकारी को सौंपा। अवगत कराया कि पिछले 16 जुलाई को ब्लाक क्षेत्र की सभी गौशालाओं का संचालन शुरु किया गया था। प्रधान सभी गौशालाओं का सुचारू रुप से संचालन कर रहे है। तीन माह से अधिक का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक गोवंशों के भरण-पोषण का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे गौशाला संचालन में दिक्कतें आ रही है।
गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की टैगिंग भी नहीं
ग्राम प्रधान इधर-उधर से कर्ज लेकर गौशालाओं का संचालन कर रहे है। फलस्वरुप अब प्रधानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा कि अभी तक चरवाहों के भुगतान को स्पष्ट नहीं किया गया है। इसके अलावा गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों की टैगिंग भी नहीं कराई गई है। मांग की कि पिछले माह अगस्त से अब तक के भरण-पोषण का भुगतान कराया जाए।
ज्ञापन देने के दौरान शिमला देवी गडौली, उर्मिला नांदी, प्रतिमा देवी पटना, लवदीप शुक्ला, संगीता पनौटी, अनीता लमियारी, पूनम देवारी, चंद्रभान हस्ता, शिवबरन बिहरवां, शिवदयाल बक्टा खुर्द, सुधा देवी नैनी, रामबाबू शुक्ल सालिगपुर, मीना कुमारी ब्योहरा, मंटू देवी अशोह, हर प्रसाद जमहिल, शिशिकांत अतरौली माफी, स्वतंत्र कुमार बक्टा बुजुर्ग, रामरुप दरसेडा, बृजलाल मिर्जापुर, देवकी चौरा, शिवसरन बूढ़ा, सुभाषचंद्र सुरसेन, अनिल अरछा बरेठी, सत्येन्द्र सिंह गनीवां, अरुण भुइहरी माफी, रामेश्वर सगवारा, रामकेश ममसी खुर्द, दयाशंकर सिंह चांदी, बरुण पचोखर, फूलचंद्र ओरा, सुखदेव गौहानीकलां आदि प्रधान मौजूद रहे।