'जन सुविधाओं का लाभ कमजोर लोगों तक पहुंचे', विकसित भारत संकल्प यात्रा को बैठक में बोले केन्द्रीय संयुक्त सचिव

Chitrakoot News: केंद्रीय संयुक्त सचिव ने कहा, 'पात्र व्यक्ति जो छूट गए हैं, उनका चयन कर लाभ प्रदान किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 16 Nov 2023 2:47 PM GMT
Chitrakoot News
X

 केन्द्रीय संयुक्त सचिव दीपक अग्रवाल और डीएम अभिषेक आनंद बैठक में (Social Media) 

Chitrakoot News: केन्द्रीय संयुक्त सचिव (सीवी एंड डब्लू) दीपक अग्रवाल की अगुवाई में डीएम अभिषेक आनंद (DM Abhishek Anand) की मौजूदगी में गुरुवार (15 नवंबर) को विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। मीटिंग में 15 नवंबर से 26 जनवरी तक 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के सफल आयोजन पर अधिकारियों को सरकार की मंशा से अवगत कराया गया।

उन्होंने आगे कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के तहत नगरीय निकायों में सक्रिय जन भागीदारी के माध्यम से जन सुविधाओं व सरकारी योजनाओं का लाभ सबसे कमजोर लोगों तक प्रभावित ढंग से पहुंचाना है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार की जो योजनाएं हैं उनके संबंध में जागरूक एवं पात्र लाभार्थी को आच्छादित करना है। ग्राम स्तर पर विभिन्न योजनाओं का इंस्टॉल लगाया जाएगा।

स्टॉल के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं

बैठक में ये भी कहा गया कि, सभी विभाग आपस में सामंजस्य बनाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा संबंधित स्टाल लगाए जाएंगे। उनको भव्यता के रूप में आयोजित करें। पात्रता का निर्धारण उचित प्रकार से हो, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। प्रत्येक तहसील पर मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि, स्टॉल के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएं। जो जिस जगह स्टॉल लगाना है, उस स्थान की तारीख और जगह चिन्हित करें। उसका फोटोग्राफ और वीडियो अवश्य अपडेट करें।

पात्र व्यक्ति को मिले लाभ

केन्द्रीय संयुक्त सचिव ने आगे कहा, 'पात्र व्यक्ति जो छूट गए हैं, उनका चयन कर लाभ प्रदान किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा हर गांव में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है। यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रूट चार्ट बनाया जाए और जिला व ग्राम स्तर पर टीम गठित करें। इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। ये भी कहा कि, जो भी योजनाएं के लाभान्वित लाभार्थी हैं, उसका डॉक्यूमेंटेशन अवश्य बनाएं।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में सीडीओ अमृतपाल कौर, एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, एसडीएम कर्वी सौरभ यादव, राजापुर प्रमोद झा, मानिकपुर रामजन्म यादव, मऊ राकेश पाठक, डीडीओ राजकुमार त्रिपाठी, उपकृषि निदेशक राज कुमार, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के तहत ये योजनाएं होंगी शामिल

आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (ज्ञब्ब्), पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग शामिल हैं।इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मिलित योजनायें जो पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत अभियान (शहरी), पीएम ई-बस सेवा, कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन (अमृत), पीएम भारतीय जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, पीएम सौभाग्य योजना, डिजिटल भुगतान अवसंरचना, खेलो इंडिया,आरसीएस उड़ान और वंदे भारत ट्रेनें और अमृत भारत स्टेशन योजना प्रमुख है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story