×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, प्रतिभागियों ने दिखाया अपना दमखम

Chitrakoot News: कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के पूजन अर्चन से की गई। इसके बाद स्वागत गीत हुआ और अतिथियों का बैच लगा स्वागत किया गया। इसके बाद झंडा फहराकर एवम् कबूतर उड़ाकर तथा पटाखे फोड़कर रैली का शुभारंभ किया गया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 16 Nov 2023 5:21 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: क्षेत्रीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर में शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोमती देवी ब्लॉक प्रमुख चित्रकूट एवं अध्यक्षता राजीव कुमार पाठक प्रधानाचार्य पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर ने किया। अतिथियों के स्वागत घोष दल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पब्लिक स्कूल पटेल नगर क्षेत्र तथा 12 संकुलों के शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के पूजन अर्चन से की गई। इसके बाद स्वागत गीत हुआ और अतिथियों का बैच लगा स्वागत किया गया। इसके बाद झंडा फहराकर एवम् कबूतर उड़ाकर तथा पटाखे फोड़कर रैली का शुभारंभ किया गया।

बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ने कहा कि समस्त छात्राएं मिलकर आपसी सामंजस से प्रतियोगिता संपन्न करें तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। इसके बाद समस्त प्रतिभागी छात्र-छात्राओं एवं उनके शिक्षकों को शपथ दिलाई। शपथ के पश्चात पूर्व वर्ष का चैंपियन छात्र कोमल प्राथमिक विद्यालय बालापुर माफी ने मसाल लेकर तालिया की गड़गड़ाहट के बीच मसाल दौड़ पूरी किया। स्वागत गान में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लुडवारा की छात्राएं तथा सरस्वती वंदना में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कशहाई की छात्राएं मनमोहक प्रस्तुति प्रस्तुत किया।


मुख्य अतिथि के द्वारा 100 मीटर दौड़ बालक बालिका 50 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया। इसके पश्चात खेल के मैदान में कबड्डी खो-खो, योग, जिमनास्टिक, तैराकी, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुश्ती, बैडमिंटन सहित तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। संकुल खोह की कबड्डी संकुल क पसेठी से हुई जिसमें संकुल खोह की छात्राओं ने बाजी मारी। इसी प्रकार पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोदवारा की छात्राओं ने दौड़ में प्रथम स्थान दर्ज किया।


लंबी कूद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोलगढ़ीया की छात्रा संध्या देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक विद्यासागर सिंह, इंद्रेश श्रीवास्तव, नेहा सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, संध्या राय, महेंद्र सिंह, कुबेर सिंह, गौदीन पटेल, सीमा सिंह, दयानंद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, उमाशंकर सिंह, बृजेश सिंह, वरुण सिंह, राज किशोर सिंह, राजेश सिंह, देश दीपक खरे, सुनील वर्मा, उपेंद्र शर्मा, लवलेश सिंह, पटेल दीनानाथ, महेंद्र सिंह पटेल, रोशन पटेल, संजय अवस्थी, राम प्रकाश सिंह, शशांक शेखर, विनोद सिंह हाड़ा सहित तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story