×

Chitrakoot: राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में संपन्न हुआ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम

Chitrakoot News: स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 28 Feb 2024 8:18 PM IST
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic:Newstrack)

Chitrakoot News: मानिकपुर नगर में अवस्थित राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर में आज 28 फरवरी 2024 को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत 182 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। सूबे की सरकार की नीति के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अरविंद कुमार मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपने उद्बोधन में जहां संस्थाध्यक्ष प्राचार्य डॉ. दुर्गेश कुमार शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को समय के साथ-साथ डिजिटल इंडिया के विभिन्न आयामों की ओर उन्मुख होने हेतु प्रेरित किया। वहीं मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन का उपयोग उच्च शिक्षा में ज्ञानार्जन के साथ-साथ सकारात्मक गतिविधियों में करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के प्रमुख अरविंद मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को राष्ट्र के निर्माण में अपने-अपने योगदान को रेखांकित करने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक स्टाफ डॉ. विजय प्रकाश यादव, डॉ0 मनोज कुमार अवस्थी, डॉ0 कीर्ति शुक्ला, डा0 आलोक रंजन यादव, डॉ0 उमेश त्रिपाठी, डा0 रामपोस, डा0 धमेंद्र सिंह, डॉ0 अय्यूब, डॉ0 नीरज सिंह, डा0 इफरा जुमी , नवेंदु शेखर इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही , कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार मिश्र ने किया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story