×

Chitrakoot News: सड़क पर घूमते गौवंश बन रहे हादसे का सबब, गाय को बचाने के चक्कर में दो ट्रक भिड़े

Chitrakoot News: जनपद की मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के कालीघाटी के नीचे बाई का कुंआ में गाय बचने के चक्कर में सतना से सीमेंट लोड करके कर्वी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 Aug 2023 3:42 PM IST
Chitrakoot News: सड़क पर घूमते गौवंश बन रहे हादसे का सबब, गाय को बचाने के चक्कर में दो ट्रक भिड़े
X
Chitrakoot Accident News (Photo - Social Media)

Chitrakoot News: जनपद की मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के कालीघाटी के नीचे बाई का कुंआ में गाय बचने के चक्कर में सतना से सीमेंट लोड करके कर्वी जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सामने सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। जिससे दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए। एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

अचानक ट्रक के सामने आ गई थी गाय

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह सतना से सीमेंट लोड करके कर्वी उतारने के लिए जा रहा ट्रक मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र की सरैयां चौकी में पड़ने वाले बाई का कुंआ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक के सामने अचानक गाय आ गई थी, जिसको बचाने के प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक से टकरा गया। जिससे दोनों ट्रक पलट गए। हादसे में सीमेन्ट लोड ट्रक को चला रहे ड्राइवर राजेश पाल उम्र 38 वर्ष पुत्र गयादीन निवासी तमरा शिवपुर जिला रीवा मप्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके साथ खलासी व ड्राइवर के भाई महेश पाल को हल्की चोंट आई।

जिला चिकित्सालय रेफर किए गए घायल

एक्सीडेंट होते देख आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस को बुलाकर जख्मी ड्राइवर व खलासी को इलाज के लिए सीएचसी मानिकपुर भेज दिया। जहां पर डॉक्टर ने ड्राइवर राजेशपाल की हालत काफी गंभीर होने से एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार कर उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है।

आवारा गौवंश बन रहे सड़क हादसे की वजह

सरकार के तमाम दावों के बावजूद हकीकत यूपी के किसी भी नेशनल या स्टेट हाइवे पर निकलकर देखी जा सकती है। ज्यादातर जगहों पर सड़क किनारे छुट्टा गौवंश दिख जाते हैं। यही जानवर जब अचानक सड़क पर आ जाते हैं तो तेज रफ्तार में आ रहे वाहनों के लिए दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। जिला प्रशासन की तरफ से गौवंश को गौशाला भेजने की कवायद की जाती है लेकिन ये प्रयास फिलहाल नाकाफी ही साबित होते दिख रहे हैं।



Sunil Shukla (Chitrakoot)

Sunil Shukla (Chitrakoot)

Next Story