×

Chitrakoot News: कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा दलहन एवं तिलहन का अच्छे उत्पादन के लिए कृषकों को दिया गया तकनीकी मार्गदर्शन

Chitrakkot News: मुख्य रूप से ग्राम पटना कला (मझगवां) के पन्नेलाल सिंह पिता सुन्दर सिंह के प्रक्षेत्र पर सरसों में समन्वित फसल प्रबंधन तकनीक जिसमें उन्नतशील प्रजाति बीज उपचार , सल्फर अनुप्रयोग एवं कीट नियंत्रण पर आधारित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन का अवलोकन किया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 14 Dec 2024 7:34 PM IST
Chitrakoot News (Pic- Newstrack)
X

Chitrakoot News (Pic- Newstrack) 

Chitrakoot News: चित्रकूट । दलहन विकास निदेशालय, भोपाल के संयुक्त निर्देशक डॉ. ए. के. शिवहरे ने शनिवार को दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां में संचालित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन (दलहन एवं तिलहन) और किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के समूह प्रदर्शन (दलहन एवं तिलहन) अंतर्गत प्रदर्शित फसल तकनीकी के मॉनीटरिंग हेतु कृषकों के प्रक्षेत्रों पर भ्रमण किया और कृषकों को अच्छे उत्पादन के लिए तकनीकी मार्गदर्शन भी दिया।

मुख्य रूप से ग्राम पटना कला (मझगवां) के पन्नेलाल सिंह पिता सुन्दर सिंह के प्रक्षेत्र पर सरसों में समन्वित फसल प्रबंधन तकनीक जिसमें उन्नतशील प्रजाति बीज उपचार , सल्फर अनुप्रयोग एवं कीट नियंत्रण पर आधारित समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन का अवलोकन किया। इसके साथ ही ग्राम पटना खुर्द स्थित इंडो न्यूक्लियर एनर्जी कंपनी के फाउंडर आर के पांडेय से मिलकर बायोफ्यूल एथेनाल उत्पादन एवं फसल विविधीकरण हेतु मक्का उत्पादन की संभावना, क्षेत्र विस्तार, समस्या और समाधान पर चर्चा की गई।

भ्रमण के दौरान दीनदयाल शोध संस्थान, कृषि विज्ञान केंद्र मझगवां के समूह अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन प्रभारी डाॅ अजय चौरसिया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मझगवां से कृषि विस्तार अधिकारी एस के गर्ग एवं अरविन्द राठोर सहित ग्राम के 15 कृषकों की उपस्थिति रही।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story