Chitrakoot News: डीआईजी के मुआयना से पहले चली गोली, दो सब इंस्पेक्टर जख्मी, प्रयागराज रेफर

Chitrakoot News: दोपहर करीब एक बजे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रताप सिंह व ननकऊ गौतम सरकारी पिस्टल को खोलने व बंद करने का अभ्यास कर रहे थे। अचानक पिस्टल से फायर हो गई।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 2 Aug 2024 1:10 PM GMT
Chitrakoot News
X

Chitrakoot News (Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: पहाड़ी थाने का मुआयना करने शुक्रवार को डीआईजी चित्रकूटधाम रेंज अजय कुमार सिंह को पहुंचना था। मुआयने को लेकर थाने में तैयारियां चल रही थी। शस्त्रों की साफ-सफाई के साथ ही अन्य तैयारियां चल रही थी। उस दौरान डीआईजी राजापुर थाने का मुआयना कर रहे थे। इसके बाद उनको पहाड़ी थाने पहुंचना था। दोपहर करीब एक बजे थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरेश प्रताप सिंह व ननकऊ गौतम सरकारी पिस्टल को खोलने व बंद करने का अभ्यास कर रहे थे। अचानक पिस्टल से फायर हो गई। गोली ननकऊ गौतम के दाहिने हाथ की हथेली में लगने के साथ ही सुरेश प्रताप सिंह के पेट में बाईं तरफ छूती हुई निकली। जिससे दोनो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

दोनों सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर

फायर होते ही थाना प्रभारी रीता सिंह समेत अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा और दोनो को सीएचसी पहाड़ी ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद दोनो डिजिटल एक्सरे के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी अजय कुमार सिंह, एसपी अरुण सिंह व एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी समेत अन्य पुलिस अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। एसपी ने बताया कि पिस्टल खोलने व बंद करने के अभ्यास दौरान अचानक गोली चली है। दोनो सब इंस्पेक्टर खतरे से बाहर है। बेहतर इलाज के लिए दोनो को प्रयागराज भेजा गया है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story