×

Chitrakoot News: तंत्र मंत्र से भागवताचार्य की मृत आत्मा को सिद्ध कर रहे दो तांत्रिक श्मशान घाट से दबोचे गए

Chitrakoot News: मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई भागवताचार्य के साथ ही तंत्र साधना भी करते थे। मौत के बाद जानकारों ने उनको सचेत किया था कि आधी रात में 12 से तीन बजे के बीच कोई तांत्रिक उनके भाई की आत्मा को सिद्ध कर सकता है।

Sushil Shukla
Published on: 3 Jun 2023 10:49 PM IST
Chitrakoot News: तंत्र मंत्र से भागवताचार्य की मृत आत्मा को सिद्ध कर रहे दो तांत्रिक श्मशान घाट से दबोचे गए
X
(Pic: Newstrack)

Chitrakoot News: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी चित्रकूट स्थित सीतापुर के श्मसान घाट में शुक्रवार की आधी रात तंत्र विद्या कर रहे दो तांत्रिकों को लोगों ने दबोचने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों का कहना है कि एक दिन पहले भागवताचार्य की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार हुआ था। जिनकी आत्मा को सिद्ध करने के लिए यह दोनों तांत्रिक क्रियाएं कर रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीतापुर कस्बे के रत्नावली मार्ग में सोने-चांदी की दुकान करने वाले कारोबारी चुन्नीलाल केसरवानी और उसके बेटे सौरभ केशरवानी को लोगों ने पकड़ने के बाद चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

शुक्रवार को सीतापुर कस्बे के रहने वाले 52 वर्षीय भागवताचार्य विजय पांडेय की मौत होने के बाद परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार बूढ़े हनुमान मंदिर पर किया था। मृतक के भाई विनोद पांडेय ने बताया कि उसके भाई भागवताचार्य के साथ ही तंत्र साधना भी करते थे। मौत के बाद जानकारों ने उनको सचेत किया था कि आधी रात में 12 से तीन बजे के बीच कोई तांत्रिक उनके भाई की आत्मा को सिद्ध कर सकता है। इसके लिए वह रात में श्मसान के घाट के करीब रहकर नजर रखें। बताया कि वह चार-पांच लोग आधी रात को श्मसान घाट के पास पहुंच गए थे। करीब साढ़े बारह बजे दो लोग काले कपड़े पहनकर पहुंचे और मंदाकिनी में स्नान करने के साथ ही तंत्र साधना किया।

इसके बाद श्मसान घाट में जिस जगह भाई के शव को मुखाग्नि दी थी, वहां पर यह दोनों पहुंचे। इनमें एक तांत्रिक ने तंत्र साधना शुरु की। यह देखकर वह लोग मौके पर पहुंचे और उनको आवाज लगाया। इसके बाद डायल 112 को सूचना देकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप लगाया कि तांत्रिक पिता-पुत्र दोनों ही उसके भाई की मृतात्मा को सिद्ध तांत्रिक क्रियाओं के लिए सिद्ध करना चाह रहे। वहीं दूसरी ओर सीतापुर पुलिस चौकी प्रभारी का कहना है कि जिनको तांत्रिक क्रियाओं के आरोप में सौंपा गया है, उन लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल दोनों बता रहे हैं कि वह भगवान शंकर में चढ़ाने के लिए भस्म लेने गए थे। मामले की छानबीन चल रही है।



Sushil Shukla

Sushil Shukla

Next Story