TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: चित्रकूट में मनाया गया यूपी दिवस, मंत्री मन्नू कोरी ने आयोजन का किया उद्घाटन
UP Foundation Day 2025: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन ऑडिटोरियम, सोनेपुर में हुआ।
UP Foundation Day 2025: उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य आयोजन ऑडिटोरियम, सोनेपुर में हुआ। जिसका राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री मनोहरलाल (मन्नू कोरी) ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस 75 वां दिवस मनाया जा रहा है। वर्ष 1950 में उत्तर प्रदेश नाम रखा गया था। इसके पहले यूनाइटेड प्रोविंस ऑफ आगरा एंड अवध था।
उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश
उन्होंने आगे कहा, जब से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने देश-प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से प्रदेश की गति आगे बढ़ी है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश की सभी जिलों में भी विकास कार्य किया जा रहा है। प्रदेश में सड़कें, हवाई अड्डे, ओवरब्रिज आदि का कार्य किया जा रहा है। जो कार्य 70 साल साल में नहीं हुए, 10 वर्ष में करके दिखाया है। पहले माताएं, बहने, बेटियां सुरक्षित नहीं रहती थी। अब योगी के सरकार में सुरक्षित हैं। गुंडों मे बुल्डोजर बाबा का भय व्याप्त है। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन गया है। प्रदेश में विश्व का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ प्रयागराज में लगा हुआ है। यह 144 वर्ष बाद हो रहा है। जिसकी व्यवस्था चाकचौबंद सरकार ने की है। सरकार द्वारा समय पर सभी को राशन वितरण किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को भी मिड डे मिल भी दिया जा रहा है। भाजपा ने 500 वर्ष बाद अयोध्या में रामलला विराजमान किया है।
बात को आगे बढ़ाते हुये उन्होंने कहा कि बनारस के अंदर बाबा विश्वनाथ की गलियों को भी चौड़ीकरण कराकर सौंदर्यीकरण कराया है। उन्होने कहा कि विपक्षी पार्टी कहती है कि भाजपा द्वारा संविधान बदल दिया जाएगा, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। उद्यमियों को सरकार द्वारा उद्योग में बढ़ावा देने के लिए अवसर दिया जा रहा है, जो रोजगार पैदा करेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आवास प्राप्त लाभार्थियों को चाबी वितरण किया गया। जिसमें माधुरी, आरती, रेनू, गुड्डन, पार्वती आदि शामिल है। इसी तरह जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा से सोनू, युगराज, किशन, खादी एवं ग्रामोद्योग से कृष्ण कुमार, रविकांत, रमेश कुमार, दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग से आशीष, संदीप, इंद्रजीत आदि को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत प्रमाण पत्र, समाज कल्याण से स्वीकृत राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन सूकरू, बिहारी, जौहरी, परदेसी, कामता, कृषि यंत्र में ऑनलाइन पोर्टल पर चयनित कृषक रविंद्र कुमार को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रभारी मंत्री ने सौंपा।
इसके अलावा एनआनएलएम से गठित समूहों को बेहतर काम करने पर 15 करोड 25 लाख रुपये का फंड वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद भैरव मिश्रा, पूर्व मंत्री चंद्रिका उपाध्याय, जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, जिलाध्यक्ष भाजपा लवकुश चतुर्वेदी, अध्यक्ष सहकारी बैंक पंकज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।