×

Chitrakoot News: गोवंशों को मारने के लिए गौशाला पर डाली यूरिया, प्रधान ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को दी सूचना

Chitrakoot News: मानिकपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊंचा डीह की गौशाला में गोवंशों को मारने के उद्देश्य से गांव का ही कमलेश पुत्र अमरनाथ यादव व उसका लड़का प्रकाश बाउंड्री की जाली के बाहर से गौशाला के अंदर यूरिया खाद का फेक कर डाल रहा था जिनको खाद डालते हुए ग्राम प्रधान ने रंगे हाथ पकड़ लिया।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 28 Dec 2024 4:47 PM IST
Chitrakoot News ( Pic- Newstrack)
X

Chitrakoot News ( Pic- Newstrack)

Chitrakoot News: कैसे कैसे निर्मम लोग हैं जिनके बेजुबान जानवरों को मारते हाथ नहीं कांपते हैं। मानिकपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत ऊंचा डीह की गौशाला में गोवंशों को मारने के उद्देश्य से गांव का ही कमलेश पुत्र अमरनाथ यादव व उसका लड़का प्रकाश बाउंड्री की जाली के बाहर से गौशाला के अंदर यूरिया खाद का फेक कर डाल रहा था जिनको खाद डालते हुए ग्राम प्रधान ने रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रधान तत्काल इसकी सूचना मानिकपुर थाना पुलिस को दी।

पुलिस ने गौशाला में फेंकी गई यूरिया खाद व फेंकने वाले को रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रधान ने मौजूद लोगों के बताने के अनुसार थाने में लिखित तहरीर दी। तहरीर में कहा गया है कि ग्राम ऊंचाडीह मानिकपुर गोशाला में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा यूरिया का छिड़काव साजिश के तहत किया गया जा रहा था जिसे मौके पर प्रधान पति करण सिंह द्वारा पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। ग्रामविकास अधिकारी जगदीश पटेल ने इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह को दी। खण्ड विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया।पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि यूरिया जानवरों के लिए बहुत ही नुकसानदेह है। इससे जानवरों को काफी दिक्कतें आती हैं और बीमारी फैल कर हताहत होने की संभावना रहती है। फिलहाल जानवरों की जांच की जा रही है और निगरानी में रखा गया है। कोई भी लक्षण प्रकट होने पर तत्काल उपचार किया जाएगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story