TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot News: फायरिंग मामले में आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित बैठे धरने पर

Chitrakoot News: धरने पर बैठे रामगोपाल और उनके परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे वहां से नहीं हटेंगे।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 19 Nov 2024 3:28 PM IST
Chitrakoot News: फायरिंग मामले में आरोपित के खिलाफ गिरफ्तारी की मांग, पीड़ित बैठे धरने पर
X

फायरिंग मामले मे आरोपित की गिरफ्तारी की मांग   (photo: social media )

Chitrakoot News: मानिकपुर थाना क्षेत्र के गढ़ चंपा गांव में फायरिंग की घटना के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। गांव के दर्जनों लोग मंगलवार को नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गौरतलब है कि 14 नवंबर को गांव के रामगोपाल पर मिंटू सिंह नामक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में थाना कोतवाली मानिकपुर में केस दर्ज किया गया है। रामगोपाल का आरोप है कि मिंटू सिंह से उन्हें जान-माल का खतरा है और प्रशासन उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करे। इधर, मिंटू सिंह की भाभी ने सोमवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डीएम और एसपी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि उनके देवर को बेवजह फंसाया जा रहा है। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की है।

धरने पर बैठे रामगोपाल और उनके परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे वहां से नहीं हटेंगे। रामगोपाल ने प्रशासन से अपील की है कि उनकी इज्जत और जान की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

प्रशासन की चुनौती

धरना-प्रदर्शन के चलते प्रशासनिक अधिकारियों पर मामले को सुलझाने का दबाव बढ़ गया है। डीएम और एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल, धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वे अपनी मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story