×

Chitrakoot News: गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण का भुगतान न होने पर लामबंद प्रधानों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना

Chitrakoot News: पांच महीने बीतने जा रहे है, लेकिन अभी तक भरण-पोषण का कोई भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं अब प्रभावित हो रही है। संचालन करना मुश्किल होता जा रहा है।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 18 Nov 2024 6:02 PM IST
The village headmen mobilized and protested against non-payment of maintenance of cows kept in the cowsheds
X

गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों के भरण-पोषण का भुगतान न होने पर लामबंद प्रधानों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना: Photo- Newstrack

Chitrakoot News: चित्रकूट के ग्राम प्रधान संघ जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ला की अगुवाई में जिले के सभी प्रधान लामबंद होकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। यहां पर प्रधानों ने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेशचंद्र निगम ने पहुंचकर प्रधानों की समस्या सुनीं और ज्ञापन लिया। प्रधानों ने ज्ञापन में अवगत कराया कि पिछले 15 जुलाई से लिखित आदेश होने पर गौशालाओं का संचालन शुरु किया गया था।

गोवंशों के भरण-पोषण के लिए भुगतान न होने पर धरना प्रदर्शन

जनपद में अगस्त माह से सभी गौशालाएं संचालित हो रही है। जिनकी रोजाना जीपीएस फोटोग्राफ के अलावा जिले व ब्लाक स्तर से नियुक्त नोडल अधिकारी भ्रमण कर निरीक्षण भी करते रहे है। पांच महीने बीतने जा रहे है, लेकिन अभी तक भरण-पोषण का कोई भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान न होने से गौशालाओं की व्यवस्थाएं अब प्रभावित हो रही है। संचालन करना मुश्किल होता जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को फर्क नहीं नहीं पड़ रहा है। कई बार अवगत कराने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है।


अधिकारी यह दबाव बना रहे हैं कि अक्टूबर माह से ही मांग पत्र लगाया जाए। इस पर कोई भी प्रधान सहमत नहीं है। कहा कि अगर अगस्त माह से भुगतान नहीं हुआ तो गौशालाओं में होने वाली अव्यवस्थाओं की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी। जल्द ही सभी प्रधान गौशालाओं की चाभी कलेक्ट्रेट सभागार में एक साथ जमा कर देंगे। संबंधित अधिकारी अपने स्तर से गौशालाओं का संचालन करा लें, इसमें प्रधानों को कोई आपत्ति नहीं होगी। कलेक्ट्रेट से प्रधान विकास भवन पहुंचे।


अक्टूबर माह का ही भुगतान हुआ

यहां पर सभागार में सीडीओ अमृतपाल कौर से वार्ता हुई। सीडीओ ने कहा कि अभी अक्टूबर माह का ही भुगतान किया गया। पिछले अन्य महीनों के भुगतान को लेकर शासन से धनराशि मांगी जाएगी। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष कर्वी विष्णुकात पांडेय, पहाड़ी अभिलाष पटेल, रामनगर पुष्पलता सिंह, मऊ जगदीश पटेल, मीडिया प्रभारी विपिन मिश्रा, इंद्रजीत, आनंद सिंह पटेल, रघुनंदन, कृष्णा रावत, बेलपतिया, प्रदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, विक्की सिंह, राकेश द्विवेदी, जगदीश पटेल, अरुण सिंह, कमल यादव, दीपक तिवारी, सुनील शुक्ला, विद्यासागर, करन सिंह, दादूराज, रामनाथ, रामशरण, रामेश्वर, विपिन, रवि कुमार, राधेश्याम, रामबाबू, रामआसरे, राजेन्द्र सिंह, मुन्ना आदि मौजूद रहे।




Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story