TRENDING TAGS :
Chitrakoot News: दंगल में जुटे दूर-दूर से आए पहलवानों ने आजमाए दांव
Chitrakoot News: सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। दंगल के दौरान आसपास के गांवों से हजारों की भीड़ जुटी रही।
Wrestlers participated in the Dangal organized in Chitrakoot
Chitrakoot News: मानिकपुर ब्लाक के गांव ऐचवारा में आयोजित दंगल के दौरान कई जनपदों से आए पहलवानों ने मल्ल युद्ध कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान पहलवानों ने एक-दूसरे को चित्त कर इनाम जीते। सांसद, विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया। दंगल के दौरान आसपास के गांवों से हजारों की भीड़ जुटी रही।
आर्यावर्त बैंक के पास आयोजित दंगल में स्थानीय के अलावा आसपास के जनपदों बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर व प्रयागराज आदि से पहलवान दंगल में पहुंचे। अपरान्ह बाद शुरु हुए दंगल में करीब तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने कुश्तियां लड़ी। सांसद आरके सिंह पटेल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, ब्लाक प्रमुख रामनगर गंगाधर मिश्र, मानिकपुर अरविंद मिश्र, सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी सुशील द्विवेदी आदि ने पहलवानों को हाथ मिलवाया। इसके साथ ही विजेता पहलवानों को पुरस्कृत भी किया।
दंगल में मोहनलाल मऊ टिटिहरा व सोनू रेहुंटा, महेन्द्र सरैंया व शिवम चर, विनोद कौशांबी व राममिलन मऊ, भारत सरैया व दिलीप मानिकपुर, ललित खरौंध व प्रकाश फतेहपुर, देवराज बांदा व प्रीतम हमीरपुर, जय सिंह हमीरपुर व ननकाई मर्का, उदय मऊ टिटिहरा व राकेश कालिंजर, कुंजविहारी मऊ टिटिहरा व जितेन्द्र कानपुर, बलबीर झांसी व मुन्ना वारागढ़ा, सोनू आगरा व सुदामा मऊ टिटिहरा आदि के बीच कुश्तियां हुई। ग्राम प्रधान प्रधान सुनील शुक्ला ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। निर्णायक की भूमिका गुलाब सिंह, रमाशंकर शुक्ला, वीके शुक्ला व सुनील तिवारी ने भिाई। इस दौरान पूर्व प्रधान त्रिवेणी प्रसाद, नंदकिशोर, रामकिंकर गौतम, भइयाराम, अनुसुइया तिवारी, गोविंद तिवारी आदि मौजूद रहे।