TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chitrakoot Police के लिए कामयाबी भरा रहा बीता वर्ष, 44 को आजीवन कारावास तो 10 लोगों को मिली 20 वर्ष की सजा

Chitrakoot News: चित्रकूट पुलिस के लिए वर्ष 2023 उपलब्धियों भरा रहा। पुलिस ने 239 मुकदमों की बेहतर तरीके से पैरवी करते हुए 441 दोषियों को सजा दिलाई। जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने आंकड़ों के साथ विस्तार से जानकारी साझा की।

Sunil Shukla (Chitrakoot)
Published on: 2 Jan 2024 5:05 PM IST
Chitrakoot News
X

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media) 

Chitrakoot News: बीता वर्ष यानी 2023 धर्मनगरी की पुलिस के लिए उपलब्धियों भरा रहा। पुलिस ने 239 मुकदमों की बेहतर तरीके से पैरवी करते हुए 441 दोषियों को सजा दिलाई। इनमें महिला संबंधी 48 मामलों में 69 और 21 मामलो में 44 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा मिली है। इसी तरह 9 मामलो में 10 दोषियों को 20 वर्ष कारावास तथा 27 मामलो में 37 दोषियों को 10 वर्ष या उससे अधिक कारावास की सजा हुई।

'ऑपरेशन कन्विक्शन' का दिखा असर

चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला (SP Vrinda Shukla) ने बताया कि, 'ऑपरेशन कन्विक्शन (operation conviction) के तहत डीजीपी ने त्वरित ट्रायल कराकर सजा कराने वाले मामलों को चिन्हित किया था। जिसमें मऊ थाना क्षेत्र के पॉक्सो एक्ट के एक मामले में 28 दिन के ट्रायल बाद ही दोषी को आजीवन कारावास की सजा हुई। इस पर विवेचक व कोर्ट पैरोकार को प्रथम स्थान मिलने पर पुरस्कृत किया गया था।'


29 हजार से अधिक वाहनों के कटे चालान

उन्होंने बताया कि, यातायात व्यवस्था में यातायात पुलिस व थाना-चौकियों ने साल भर में 29,421 वाहनों का चालान कर 5 करोड़ 78 लाख 24 हजार 700 सौ रुपये की राशि जुटाई। ई-चालान करते हुए 294 वाहनों को सीज भी किया गया। जिले में दर्ज 2,559 मामलो में 2,228 का निस्तारण हुआ। अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था भंग करने में 26,006 अपराधियों पर मिनी गुंडा कार्रवाई, न्यायालय से 25,018 लोगों को अधिक से अधिक धनराशि से पाबंद कराया गया है।

साइबर सेल ने भी किया प्रशंसनीय काम

वहीं, साइबर सेल ने 305 पीड़ितों के 2537784 रुपये विभिन्न बैंको में फ्रीज कराए, जबकि 86 पीड़ितों का 3312712 रुपया उनके खातो में वापस कराया है। एसपी ने बताया कि, 166 अपहृत व गुमशुदा नाबालिग बच्चों को बरामद भी किया गया। गुंडागर्दी करने वाले 114 पर गुंडा अधिनियम व 497 पर मिनी गुंडा की कार्रवाई की गई है।

93 आरोपियों से बरामद हुए अवैध शस्त्र

अवैध शस्त्रों की बरामदगी में 93 आरोपियों के कब्जे से फैक्ट्री मेड एसबीबीएल राइफल एक फैक्ट्री मेड, डीबीबीएल राइफल एक, फैक्ट्री मेड 315 बोर राइफल एक, देशी एसबीबीएल राइफल एक, देशी रिवाल्वर एक, देसी तमंचा 82, देशी 315 बोर राइफल एक, कारतूस 198 बरामद हुए हैं।

गांजा व शराब में 464 के खिलाफ मुकदमे दर्ज

गांजा व शराब के खिलाफ अभियान में पुलिस ने 472 आरोपियों से 5152 लीटर शराब बरामद किये। 464 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 91 आरोपियों से 1006803 किलो गांजा बरामद करके 73 मामले दर्ज किए हैं। इसी तरह सर्विलांस टीम ने 305 खोए और चोरी हुए मोबाइल बरामद किए हैं। एक स्वतंत्र साइबर थाने को पुलिस लाइन में स्थाई रूप से स्थापित किया गया है।

जेल कांड में दो आरोपियों पर रासुका

जिला कारागार मामले में अब्बास अंसारी, निखत बानो, चालक नियाज अहमद, फराज खान, नवनीत सचान, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर चन्द्रकला, जेल वार्डर जगमोहन को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें आरोपित अब्बास अंसारी व नियाज अहमद पर रासुका कार्रवाई की गई।

लोकेशन गैंग के सात माफियाओं पर गैंगस्टर

अवैध परिवहन में प्रभावी नियंत्रण में लोकेशन गैंग सरगना इन्द्रेश उर्फ गुड्डू यादव निवासी मनीपुर भटेहरी थाना ऊंचाहार जनपद रायबरेली समेत चित्रकूट, प्रयागराज व रायबरेली के सात माफियाओं पर गैंगस्टर कार्रवाई की गई। इससे जुड़े आठ पुलिसकर्मियों को प्रशासनिक स्थानांतरण पर दूरस्थ जनपद भेजा गया।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story