×

क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर हुआ लीक, एक दर्जन से अधिक बेहोश

By
Published on: 12 May 2016 1:10 PM GMT
क्लोरीन गैस से भरा सिलेंडर हुआ लीक, एक दर्जन से अधिक बेहोश
X

सहारनपुर: बुधवार आधी रात के बाद जिला हॉस्पिटल के परिसर में बने ट्यूबवेल से क्लोरीन गैस लीक होने से एक दर्जन से अधिक कर्मचारी बेहोश हो गए।सभी को हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार होने पर सभी को गुरूवार को छुट्टी दे दी गई।

क्लोरीन गैस लीक होने के कारण लोगों का दम घुटने लगा। जिला महिला हॉस्पिटल के वार्डों में भर्ती प्रसुता एवं उनके परिजन बाहर भाग निकले। किसी तरह से क्लोरीन के सिलेंडर को ट्यूबवेल के कक्ष से बाहर निकाला जा सका। उसके बाद पर स्थिति पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें...खाना बनाते वक्त फटा गैस सिलेंडर, मासूम बच्ची समेत 3 लोग झुलसे

क्या है मामला?

-जिला हॉस्पिटल परिसर में सीएमओ आफिस के पीछे एक ट्यूबवेल बना है।

-इसके माध्यम से हॉस्पिटल परिसर और यहां रहने वाले परिवारों को पानी की सप्लाई की जाती है।

-रात करीब दो बजे अचानक एक सिलेंडर में लीकेज हो गया।

-उस वक्त वहां मौजूद कर्मचारी ने ठीक कर दिया।

-कुछ देर बाद फिर से सिलेंडर लीकेज में होने लगा।

-देखते देखते निकलने वाली गैस ने विकराल रुप धारण कर लिया।

यह भी पढ़ें...शादी वाले घर में फटा छोटा गैस सिलेंडर, 5 बच्चों समेत 7 की मौत,15 झुलसे

-गैस लीक से रहने वाले चिकित्सा कर्मचारियों और उनके परिजनों का दम घुटने लगा।

-दम घुटने से सभी परिवार घरों से बाहर निकल आए।

-नजदीक के जिला महिला हॉस्पिटल में भी गैस पहुंच गई ।

-भर्ती प्रसुता और उनके परिजनों का भी दम घुटने लगा ।

-सभी वार्ड छोड़कर बरामदे में आ गए।

-फायर सर्विस के कर्मचारियों की मदद से गैस का लीकेज बंद किया गया ।

Next Story