TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

स्वर्णिम अतीत से परिचय कराती हैं ऐतिहासिक धरोहरें: महापौर

विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिटीजन ऑफ लखनऊ संस्था की ओर से हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक घण्टा घर के सामने स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ ऐतिहासिक धरोहरों का एक अनमोल खजाना है। हमें अपने ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरणों का संरक्षण करना चाहिए। ये धरोहरें हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे स्वर्णिम अतीत से परिचय कराती हैं।

Dhananjay Singh
Published on: 18 April 2019 8:02 PM IST
स्वर्णिम अतीत से परिचय कराती हैं ऐतिहासिक धरोहरें: महापौर
X

लखनऊ: विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर गुरुवार को सिटीजन ऑफ लखनऊ संस्था की ओर से हुसैनाबाद स्थित ऐतिहासिक घण्टा घर के सामने स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। यहां बतौर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि लखनऊ ऐतिहासिक धरोहरों का एक अनमोल खजाना है। हमें अपने ऐतिहासिक व प्राचीन धरोहरणों का संरक्षण करना चाहिए। ये धरोहरें हमारी आने वाली पीढ़ी को हमारे स्वर्णिम अतीत से परिचय कराती हैं।

यह भी देखें:-ममता दी का चुनावी शाप ! NRC मोदी के लिए NBC साबित होगी

महापौर ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहरें हमारे आने वाली पीढ़ी को हमारे स्वर्णिम अतीत से जोड़ती हैं। देश-विदेश से लाखों पर्यटक लखनऊ स्थित इमामबाड़ा, भूलभुलैया, घण्टाघर, शहीद स्मारक, रेजीडेंसी आदि स्थलों को देखने आते हैं। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि पर्यटक स्थलों के आस-पास का क्षेत्र गन्दगी व प्रदूषण मुक्त हो।

इस मौके पर सिटी मोंटेसरी स्कूल के चौक शाखा के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ्ता व विश्व की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण से संबंधित लघु नाटिका व गीत प्रस्तुत किये।

यह भी देखें:-पाकिस्तान के साथ सीमा पार व्यापार पर भारत ने लगाई रोक

इस अवसर पर सिटीजन फ़ॉर लखनऊ की सैयद ज़रीन, जोनल अधिकारी अम्बि बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता ज़ैदी, गुरमीत, वरूण भल्ला, मोना दत्त, अदिति चक्रवर्ती समेत स्कूलों के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संयोजिका सैयद ज़रीन ने नगर निगम द्वारा किये जा रहे सफाई एवं अन्य कार्यों की भरपूर सराहना की।



\
Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story