TRENDING TAGS :
मुस्कुराइए कि आप लखनऊ में हैं, स्मार्ट सिटीज में TOP पर नवाबों का शहर
लखनऊ: लखनऊ वासियों के लिए जश्न मनाने की खबर है। 'नवाबों का शहर' न सिर्फ देश के 13 स्मार्ट सिटीज में शामिल हो गया है, बल्कि इसने 'फास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी कॉम्पिटीशन' में टॉप किया है।
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मंगलवार को जिन 13 स्मार्ट सिटीज के नामों की घोषणा की, उनमें लखनऊ पहले नंबर पर है। ये शहर अब स्मार्ट सिटी के तौर पर विशेष रूप से विकसित किए जाएंगे।
वेंकैया नायडू का ट्वीट...
— M Venkaiah Naidu (@MVenkaiahNaidu) May 24, 2016
केंद्र की इस सूची में जो अन्य शहर शामिल हैं, उनके नाम हैं-
2.वारंगल
3.धर्मशाला
4.चंडीगढ़
5.रायपुर
6.न्यू टाउन कोलकाता
7.भागलपुर
8.पणजी
9.पोर्ट ब्लेयर
10.इम्फाल
11.रांची
12.अगरतला
13.फरीदाबाद
ये शहर उन शहरों के अतिरिक्त हैं, जिनके नाम 28 जनवरी को 'स्मार्ट सिटीज चैलेंज कॉम्पिटीशन' के बाद अनाउंस किए गए थे। इस कॉम्पिटीशन में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने हिस्सा लिया था। पहले चरण के इस मुकाबले में जो 23 शहर हिस्सा लेने से वंचित रह गए थे, उन्हें दूसरे चरण के 'फास्ट ट्रैक कॉम्पिटीशन' में प्रतिनिधित्व का मौका दिया गया था। इनमें 13 शहरों ने स्मार्ट सिटी की दौड़ में जगह बना ली, जिसमें लखनऊ अव्वल रहा।