TRENDING TAGS :
PHOTOS: बसपा भाईचारा सम्मलेन में मंच पर बैठने को लेकर आपस में भिड़े कार्यकर्ता
बसपा भाईचारा कार्यकर्ता सम्मलेन में सोमवार को मंच में बैठने को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को अपनी मौजूदगी और ताकत दिखानें की होड़ में जुटे बसपा कार्यकर्ताओं की बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। हालांकि बाद में कुछ बुजुर्ग नेताओं के समझाने पर मामला शांत हुआ।
कानपुर: बसपा भाईचारा कार्यकर्ता सम्मलेन में सोमवार को मंच पर बैठने को लेकर बसपा कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को अपनी मौजूदगी और ताकत दिखानें की होड़ में जुटे बसपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक आ गई। हालांकि बाद में कुछ बुजुर्ग नेताओं के समझाने पर मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें ... VIDEO में देखें जब शीला की सभा में हुआ कांग्रेसी कोहराम, मंच पर बैठने के लिए फाड़े कुर्ते
मंच पर बैठने को लेकर हुआ बवाल
-दरअसल घाटमपुर में चल रहे बसपा के भाईचारा कार्यकर्ता सम्मलेन में बड़ी संख्या में सभी विधानसभा सभा के प्रत्याशी और कार्यकर्ता सोमवार को शामिल हुए।
-बसपा के स्टार प्रचारक सतीश चंद्र मिश्र के आने से पहले मंच का संचालन कर रहे आरपी शुक्ला मंच में जमा भीड़ का विरोध कर रहे थे।
-यह बात ब्राम्हण भाईचारा के अध्यक्ष दिलीप अवस्थी को नागवार गुजरी।
-इसका विरोध करते हुए वह आरपी शुक्ला से भिड़ गए।
-दिलीप अवस्थी अपने कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम स्थल से जाने लगे।
-जिसके बाद आरपी शुक्ला के कार्यकर्ता भी दिलीप अवस्थी से भिड़ गए।
यह भी पढ़ें ... मायावती नहीं @parihoonmain , एक दिन बनूंगी LONDON की रानी
मंच पर नहीं बैठे
-मौके पर पहुंचे बसपा के मंडल प्रभारी सचिन त्रिपाठी ने सभी को समझाबुझा कर शांत कराया।
-दिलीप अवस्थी को मंच पर बैठने के लिए कहा गया, लेकिन वह मंच पर नही बैठे।
-दिलीप अवस्थी का कहना था कि अब वह मंच पर नही बैठेंगे।
-उन्होंने कहा कि यह पार्टी का कार्यक्रम है, वह पंडाल पर बैठकर ही सतीश चंद्र मिश्र को सुनेंगे।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
यह भी पढ़ें ... कोई बहन जी के पैरों पर हुआ दंडवत तो कोई झलक पाने को खंभे पर चढ़ा