×

कक्षा 4 की छात्रा के साथ प्रिंसिपल ने किया रेप का प्रयास, ग्रामीणों ने जमकर पीटा

गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने की शर्मनाक और सनसनीखेज वारदात हुई है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 4 की मासूम छात्रा के साथ उसी स्कूल के प्रिंसिपल ने रेप करने का प्रयास किया जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने घर जाकर परिजनों को प्रिंसिपल की काली करतूत बताई।

priyankajoshi
Published on: 29 Aug 2017 7:29 PM IST
कक्षा 4 की छात्रा के साथ प्रिंसिपल ने किया रेप का प्रयास, ग्रामीणों ने जमकर पीटा
X

फतेहपुर : गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को तार-तार करने की शर्मनाक और सनसनीखेज वारदात हुई है। प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 4 की मासूम छात्रा के साथ उसी स्कूल के प्रिंसिपल ने रेप करने का प्रयास किया जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने घर जाकर परिजनों को प्रिंसिपल की काली करतूत बताई।

मासूम ने मंगलवार (29 अगस्त) स्कूल ना जाने की जिद की तो परिजनों ने डांटकर उससे वजह पूछी। मासूम से प्रिंसिपल की कारस्तानी सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंचे और आरोपी प्रिंसिपल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी को थाने लेकर चली आई।

क्या था मामला?

परिजनों ने स्कूल पहुंचकर आरोपी प्रिसिंपल की पिटाई की और पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला फतेहपुर के मलवा थाने के हरसिंहपुर गांव के प्राथमिक स्कूल का है। जहां कक्षा 4 में पढ़ने वाली 11 साल की मासूम के साथ उसी स्कूल के प्रिंसिपल अखिलेश कुमार ने रेप करने का प्रयास किया।

क्या कहना है पीड़िता का?

पीड़ित मासूम और उसकी बहन की मानें तो आरोपी प्रिंसिपल पिछले कई दिनों से मासूम के साथ ये हरकतें करता था और पीड़ित को डराता-धमकाता था। फिलहाल, मामले में पुलिस द्वारा गैर जिम्मेदाराना और गोलमोल जवाब दिया जा रहा है।

ऐसे में सवाल उठता है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ तमाम स्तरों पर सुधार के लिए योगी सरकार सख्त कदम उठा रही है लेकिन अगर ऐसे मामले सरकारी स्कूलों में सामने आएंगे तो फिर स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा कैसा होगा?

एसपी ने क्या कहा?

पुलिस अधीक्षक (एसपी) कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि नसीर पुर ब्लाक तेलियानी का मामला है। प्राइमरी स्कूल के प्रिंसीपल अखिलेश कुमार हैं एक छोटी बच्ची है 7-8 साल की उसके साथ इसने छेड़खानी करने का प्रयास किया। फिर गांव वाले पुलिस खाने लेकर आई। पीड़िता के घरवाले चाहते हैं आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। एसपी ने कहा, घरवालों के हिसाब से इतनी गम्भीर बात नहीं है कि क्रिमिनल केस किया जाए। शिक्षा विभाग के एबीएसए आये थे इनके खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। पीड़िता के परिवार वाले अभी क्रिमिनल केस का मामला नहीं चाहते हैं।

क्या कहना है खण्ड शिक्षा अधिकारी का?

खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि वन्दना पटेल सहायक अध्यापिका का फोन गया था कि गांव के 15-20 लोग प्रधानाचार्य को मारने लगे और पुलिस उनको ले गयी है। इसकी जांच कर रहा हूं जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ निश्चित कार्यवाही की जाएगी।

सहायक अध्यापिका ने क्या कहा?

सहायक अध्यापिका वन्दना पटेल ने कहा, जैसे ही हम लोग विद्यालयआए गांव वाले आते ही सीधे प्रिंसीपल के मारना शुरू कर दिया। हम लोग अपने अपने क्लास में पेपर दिला रहे थे। जब गांव वालों से पूछा गया तो इन्होंने बच्ची के साथ छेड़खानी की बात कही।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story