×

योगी निर्देश के बाद राजधानी में चला 'स्वच्छता अभियान' शपथ लेकर लेडी सिंघम ने लगाया झाड़ू

sujeetkumar
Published on: 24 March 2017 12:26 PM IST
योगी निर्देश के बाद राजधानी में चला स्वच्छता अभियान शपथ लेकर लेडी सिंघम ने लगाया झाड़ू
X

लखनऊ:यूपी में योगी युग की शुरुआत होते ही प्रदेश में बदलाव के बादल छा गए है। एंटी रोमियो स्क्वॉयड हो या स्वच्छता अभियान, काम बड़ी तेजी से हो रहे हैं। सीएम ने स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यालयों और दफ्तरों में पान-गुटखा पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें...योगी युग में एक और नया फैसला, अब हर शुक्रवार पुलिसवाले करेंगे थाने और चौकियों की सफाई

बुधवार (22 मार्च) को स्वच्छता अभियान को लेकर यूपी सरकार में एक बड़ा फैसला किया गया। निर्देश दिए गए हैं कि अब हर शुक्रवार को राज्य के सभी थानों, चौकियों और पुलिस लाइंस में स्वच्छता अभियान चलेगा।

यह भी पढ़ें...VIDEO: ऑफिस मे गंदगी से नाराज मंत्री उपेंद्र तिवारी ने लगाई झाड़ू, चुपचाप देखते रहे मौजूद लोग

राजधानी की एसएसपी मंजिल सैनी, सीओ अलीगंज, एसओ अलीगंज और थाना सिफ्ट ने शुक्रवार (24 मार्च) स्वच्छता अभियान की शपथ लेकर कोतवाली अलीगंज, पुलिस लाइन परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। इसके बाद एसएसपी ने श्रमदान भी किया।

आगे की स्लाइड में देखें कुछ और फोटोज...

sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story