TRENDING TAGS :
ट्रेन हादसे पर बोले अखिलेश- जांच तो होती रहेगी, पहले बचानी है लोगों की जान
पुखरायां स्टेशन के पास पटना के राजेंद्रनगर और इंदौर के बीच चलने वाली (इंदौर-पटना एक्स.)19321 एक्सप्रेस के 14 डिब्बे शुक्रवार देर रात तकरीबन 3 बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गए। ट्रेन इंदौर से राजेंद्रनगर जा रही थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
लखनऊ: पुखरायां स्टेशन के पास पटना के राजेंद्रनगर और इंदौर के बीच चलने वाली इंदौर-पटना एक्स. (19321) के 14 डिब्बे शुक्रवार देर रात तकरीबन 3 बजकर 10 मिनट पर पटरी से उतर गए। ट्रेन इंदौर से राजेंद्रनगर जा रही थी। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीँ 200 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है। इस घटना पर सीएम अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुःख व्यक्त किया है।
सीएम अखिलेश ने कहा ?
-सीएम अखिलेश ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है।
-सुबह-सुबह यह हादसा हुआ और जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली उन्होंने अफसरों को मौके पर भेज दिया।
-रेस्क्यू के लिए एंबुलेंस लगाई गईं।
-सीएम ने कहा कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए।
-उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिम्मेदारी से काम किया।
-प्रदेश सरकार इस हादसे के संबंध में हर संभव मदद कर रही है।
-घटना की जांच पर सीएम ने कहा कि यह विषय बाद का है अभी लोगों को बचाना पहली प्राथमिकता है।
-घायलों को तत्काल उचित इलाज मुहैया कराया जा रहा है।
-जो लोग इस हादसे मं फंसे हैं उनके लिए भी रहत एवं बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
-सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
-सीएम अखिलेश ने कहा कि उन्होंने रेल मंत्री से बात कर हर संभव मदद की बात कही है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा
-रेल हादसे पर पर दुःख जताते हुए मायावती ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह तुरंत घायलों का मुफ्त इलाज कराए।
-घायल और मृतकों को उचित मुआवजा दें।
-हादसे की उच्च स्तरीय और समयबद्ध जांच कराई जाए।
-जो भी इस हादसे के लिए दोषी है उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
मृतकों और घायलों को मुआवजे का ऐलान
रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने मौके पर घटनास्थल का जायजा लिया। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को 3.50 लाख और घायलों को 50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख, गंभीर रूप से घायल लोगों को 50 हजार और मामूली रूप से घायलों को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। पीएम राहत कोष से भी मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए के मुआवजे का ऐलान किया गया है।
अगली स्लाइड में देखिए TWEETS