×

CM अखिलेश की प्रत्याशी सूची में गोप का नाम, आवास पर जुटे समर्थकों ने मनाया जश्न

उम्मीदवारों की सूची में नाम शामिल होने की खबर मिलते ही गोप के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लग गया। उत्साही कार्यकर्ताओं ने 'गोप नहीं यह आंधी है, रामनगर का गांधी है' नारे लगाते हुए अखिलेश सरकार में मंत्री गोप को फूलों से लाद दिया।

zafar
Published on: 30 Dec 2016 3:37 PM IST
CM अखिलेश की प्रत्याशी सूची में गोप का नाम, आवास पर जुटे समर्थकों ने मनाया जश्न
X

बाराबंकी: विधानसभा चुनाव 2017 के लिए समाजवादी पार्टी की ताबड़तोड़ सूचियों के बीच कई उम्मीदवार आशा और निराशा के बीच झूल रहे हैं। इसी बीच जारी की गई मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सूची में नाम आने के बाद आज ग्राम्य विकास मंत्री अरविन्द सिंह गोप के घर जश्न का माहौल देखने को मिला।

समर्थक उमड़े

-उम्मीदवारों की सूची में नाम शामिल होने की खबर मिलते ही गोप के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लग गया।

-उत्साही कार्यकर्ताओं ने 'गोप नहीं यह आंधी है, रामनगर का गांधी है' नारे लगाते हुए अखिलेश सरकार में मंत्री गोप को फूलों से लाद दिया।

-बधाई और अभिनंदन के लिए उमड़े समर्थकों का गोप ने धन्यवाद दिया।

तैयारियों में जुटने का निर्देश

-ग्राम्य विकास मंत्री ने अपने आवास पर जमा हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा।

-गोप ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जाएं और सपा की जीत सुनिश्चित करें।

-गोप ने कहा कि जिले की सभी सीटों पर जीत हासिल करनी है।

-गोप के समर्थकों ने उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने पर फूल मालाओं से लाद दिया ।



zafar

zafar

Next Story