×

ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली 10 प्रतिभाओं को CM अखिलेश ने किया सम्मानित

By
Published on: 14 Dec 2016 3:18 PM IST
ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाली 10 प्रतिभाओं को CM अखिलेश ने किया सम्मानित
X

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे स्वयं फेस्टिबल 2016 में यूपी के सीएम अखिलेश यादव पहुंचे। सीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों में समाज सेवा का काम करने वाली 10 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम के मुख्य सलाहकार अलोक रंजन भी मौजूद थे।

इन्‍हें मिला सम्‍मान

-सीएम ने रायबरेली निवासी अभय श्रीवास्तव को सम्मानित किया।

-जॉन और रोजी को भी सम्मानित किया गया।

-अलीगढ़ के ग्यानेश शर्मा

-आदित्य कुमार

-महोबा में रोटी बैंक चलाने वाले तारा को भी सम्मान मिला।

-रायबरेली की आरती सिंह।

-वरुण धवन, रूपा रघुनंदन को मिला सम्मान।

-आगरा के प्रेम सिंह।

-बनारस से गीता राजधर।

-बहराइच से जीतेंद्र चतुर्वेदी।



Next Story