TRENDING TAGS :
VIDEO: CM अखिलेश की योजना डायल 100 का 19 को उद्घाटन, जारी हुआ विज्ञापन
लखनऊ: यूपी की गलियों में किसी भी वक्त कहीं भी अगर आप खुद को असुरक्षित महसूस करें तो अब घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं। महज एक फोन कॉल और 10 मिनट में स्पॉट पर मदद के लिए पुलिस के जवान। सीएम अखिलेश यादव 19 नवंबर को यूपी पुलिस की इस प्रभावशाली हाईटेक परियोजना का उद्घाटन करेंगे। शुक्रवार को 100 डायल का एक विज्ञापन भी जारी हुआ है इसे एयरटेल ने बनाया है।
यूपी 100 नाम से शुरू की गई इस परियोजना का खाका 5 दिसंबर 2014 से बुना जा रहा था, जिसकी मदद से एंबुलेंस की तर्ज पर जरूरतमंद के पास पुलिस की मदद पहुंचाई जा सके। यह सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्टस में से एक है।
4,800 वाहन 24 x 7 करेंगे हेल्प
-एडीजी ट्रैफिक अनिल अग्रवाल ने बताया कि जिस तरह 108 नंबर डायल करने पर एंबुलेंस आपके पास पहुंचती है, उसी कांसेप्ट पर इस परियोजना को डिजाइन किया गया है।
-यूपी में किसी भी जगह से कॉल मिलाने पर विक्टिम की कॉल लखनऊ स्थित मेगा कंट्रोल रूम पहुंचेगी।
-एक दिन में कम्यूनिकेशन ऑफिसर्स 2 लाख कॉल्स को टेक अप कर सकेंगे।
-यहां बैठे कम्यूनिकेशन ऑफिसर्स विक्टिम की कॉल उठाएंगे और समस्या और घटना वाली जगह लोकेट करेंगे।
-इसके बाद इस मैसेज को चंद सेकेंडों के अंदर विक्टिम की लोकेशन से सबसे नजदीक मौजूद यूपी 100 केे दस्ते को डिलीवर किया जाएगा।
-यह दस्ता एक जीपीएस प्रणाली वाले चार पहिया या दो पहिया वाहन पर मौजूद होगा
-या वाहन मैसेज मिलते ही क्राइम सीन की ओर मूव करेगा।
-शहरों में इसका रिस्पांस टाइम 10 मिनट और रूरल एरियाज में 20 मिनट होगा।
-इस ऑनलाइन हाईटेक सिस्टम के फर्स्ट फेज में 4,800 के करीब जीपीएस युक्त वाहनों को लगाया गया है।
-इसमें 3,204 फोर व्हीलर और 1,600 दोपहिया वाहन होंगे, जो 24 घंटे पब्लिक की सेवा में मौजूद रहेंगे।