×

दीपावली पर CM अखिलेश का तोहफा, अब गांवों में भी दूर होगा अंधेरा

By
Published on: 29 Oct 2016 1:45 PM IST
दीपावली पर CM अखिलेश का तोहफा, अब गांवों में भी दूर होगा अंधेरा
X

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने बिजली विभाग की कई परियोजनाओं का शनिवार को उद्घाटन किया। प्रदेश में अब गांवों को 18 घंटे, तहसील एवं बुंदेलखंड को 20 घंटे और शहरों को 24 घंटे बिजली मिलेगी। दीपावली से पहले सीएम ने यूपी को 220, 132 और 33/11 केवी का तोहफा दिया।

मुख्यमंत्री ने 2000 करोड़ रुपए के 200 सब स्टेशन का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बिजली विभाग के नए स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में ऊर्जा विभाग के नवीन स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर भवन,220,132,33/11 केवी उपकेंद्रों का लोकार्पण किया।

यह भी पढ़ें.... बच्चों के बाद अखिलेश ने विधवाओं-तलाकशुदा महिलाओं को दिया दीपावली गिफ्ट



Next Story